माता बाला सुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए आए लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत
त्रिलोकपुर स्थित महामाया माता बाला सुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए आए लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई। बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ मंदिर में माथा टेकने आए थे। मंदिर की सीढि़यां चढ़ते समय अचानक बुजुर्ग को चक्कर आ गया
यंगवार्ता न्यूज़ - त्रिलोकपुर 20-01-2026
त्रिलोकपुर स्थित महामाया माता बाला सुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए आए लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई। बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ मंदिर में माथा टेकने आए थे। मंदिर की सीढि़यां चढ़ते समय अचानक बुजुर्ग को चक्कर आ गया।
मौके पर मौजूद प्रसाद की दुकान के मालिक ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और परिजनों से बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में अस्पताल तक पहुंचाने को कहा, लेकिन तब तक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उन्हें वापस अपने घर ले गए।
बुजुर्ग की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक की शिनाख्त रामेश्वर दास (65), निवासी शहजादपुर, जिला अंबाला, हरियाणा के तौर पर हुई है। बुजुर्ग श्रद्धालु के पुत्र रिंकू शर्मा ने बताया कि उनके पिता की मौत हृदयघात से हुई है।
What's Your Reaction?



