लोकसभा से पंचायत तक हर चुनाव में मतदान जरूरी , उपायुक्त ने दिलाई मतदान की शपथ

लोकसभा से पंचायत तक हर चुनाव में मतदान करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का माध्यम भी है। यह बात उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी अपूर्व देवगन ने रविवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आयोजित 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही

Jan 25, 2026 - 19:52
 0  7
लोकसभा से पंचायत तक हर चुनाव में मतदान जरूरी , उपायुक्त ने दिलाई मतदान की शपथ

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  25-01-2026
लोकसभा से पंचायत तक हर चुनाव में मतदान करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का माध्यम भी है। यह बात उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी अपूर्व देवगन ने रविवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आयोजित 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए तथा उपस्थित नागरिकों को हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उपायुक्त ने कहा कि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखते हैं। उन्होंने युवाओं और नव मतदाताओं से आह्वान किया कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सक्रिय रूप से जुड़ें और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। 
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसी दिन  हर वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य युवाओं और नए मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना तथा नागरिकों को निर्वाचन के महत्व के प्रति जागरूक करना है। उपायुक्त ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की भी सभी को बधाई दी और कहा कि यह दिन प्रदेश की पहचान, लोकतांत्रिक परंपराओं और विकास यात्रा का प्रतीक है। समारोह के दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश प्रदर्शित किया गया तथा निर्वाचन कार्यालय मंडी द्वारा तैयार मतदाता जागरूकता फिल्म भी दिखाई गई। उपायुक्त ने सर्व  स्वयंसेवियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में सर्व स्वयंसेवियों ने सराहनीय सेवाएं प्रदान की हैं और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 
उन्होंने कहा कि आपदा के समय त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया अत्यंत आवश्यक होती है और इसमें स्वयंसेवकों की भूमिका बेहद अहम है। उपायुक्त ने चुनाव प्रक्रिया  में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही वर्ष 2025 में आई आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्व  स्वयंसेवियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से रेड क्रॉस रेफरल ड्रॉ भी निकाले गए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एडीएम डॉ मदन कुमार, एसडीएम रूपिन्द्र कौर, तहसीलदार निर्वाचन राजेश कुमार, आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया, सर्व  से जुड़े स्वयंसेवी, नए मतदाता, संस्थान का स्टाफ, प्रशिक्षु तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow