मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूरी : डीसी  

उपायुक्त  मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि 11 दिसम्बर को पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई

Dec 11, 2025 - 12:22
 0  2
मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूरी : डीसी  

यंगवार्ता न्यूज़  - मंडी   11-12-2025

उपायुक्त  मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि 11 दिसम्बर को पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री राहकोट सामुदायिक राहत केन्द्र आम जनमानस को समर्पित करेंगे।

इसके साथ ही माईडीड पोर्टल का लोकार्पण, नक्शा योजना का शुभारम्भ, डिजिटली साइन एवं अपडेटेड जमाबंदी मॉडयूल, बू-नक्शा 5.0 तथा ग्रामीण बैंक के लोगो का अनावरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री  द्वारा राजीव गांधी प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के लाभार्थियों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जाएगा। 

चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, लाहौल-स्पिति, सिरमौर, सोलन और उना के आपदा प्रभावित लोगों को विशेष राहत राशि जारी की जाएगी। राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ई-टैक्सी सौंपी जाएगी तथा विदेशों में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को एयर टिकट और वीजा उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

सुखाश्रय और मुख्यमंत्री शगुन योजना के लाभार्थियों को सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्प मत्स्य पालन योजना, मधु मांडव परियोजना और हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के लाभार्थियों को भी सहायता दी जाएगी। किन्नौर जिला के पांच लाभार्थियों को पट्टे जारी किए जाएंगे। 

कामगार कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता और मेधावी विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जाएगी। सम्मेलन में स्वतंत्रता सेनानियों तथा महिला कबड्डी विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow