शिमला के कसुम्पटी स्थित नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत डॉक्टर विकास शर्मा पर जानलेवा हमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कसुम्पटी स्थित नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत डॉक्टर विकास शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हुए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-05-2025
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कसुम्पटी स्थित नेशनल हेल्थ मिशन में कार्यरत डॉक्टर विकास शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हुए हैं। यह हमला तब हुआ जब वह कार्यालय की ओर जा रहे थे। इस बीच एक अज्ञात व्यक्ति आया और उनपर हमला कर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि हमलावर ने डाॅक्टर को धक्का भी दिया जिससे वे नीचे गिर गए। घटना के बाद कार्यालय के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है। आईजीएमसी में चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
What's Your Reaction?






