शिमला में दिवाली की रात कार की टक्कर से रेलिंग टूटने के बाद एक परिवार के पांच लोग घायल 

Oct 21, 2025 - 11:43
 0  28
शिमला में दिवाली की रात कार की टक्कर से रेलिंग टूटने के बाद एक परिवार के पांच लोग घायल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    21-10-2025

राजधानी शिमला में दिवाली की रात्रि एक कार की टक्कर से रेलिंग टूटने के बाद एक परिवार के पांच लोग घायल हो गए। इनमें 4 महीने के मासूम समेत चार बच्चे शामिल हैं। घायलों का आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा है।

पांचों लोग विक्ट्री टनल के समीप फुटपाथ पर सो रहे थे। जहां सोमवार रात करीब सवा 10 बजे एक तेज रफ्तार कार ने रेलिंग को जोरदार टक्कर मारी। इससे रेलिंग गिरकर सो रहे लोगों पर जा गिरी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रिपन अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद पांचों को आईजीएमसी रेफर किया गया।

कैलाश (22 साल) ने पुलिस को बताया कि कि वह अपने परिवार के साथ विक्ट्री टनल के पास फुटपाथ पर सो रहा था। तभी एक टैक्सी वाहन नंबर (HP01N0561) तेज गति से गलत दिशा में आई। इसकी टक्कर से रेलिंग और एक लोहे का साइनबोर्ड टूटकर उन पर गिरा।

हादसे में भेरी (22 वर्ष) पत्नी भैरू, सोना (4 वर्ष) पुत्री भैरू, विशाल (8 वर्ष) पुत्र जमनालाल, माया (6 वर्ष) पुत्री जमनालाल और किशन (4 माह) पुत्र रामलाल शामिल हैं। सभी राजस्थान के चित्तोड़गढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं और शिमला में गुब्बारे आदि बेचने का काम करते हैं।

पुलिस ने कैलाश की शिकायत पर सदर थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 125 (ए) के अधीन मामला दर्ज किया है। एसएचओ धर्म सेन नेगी ने बताया कि ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और गाड़ी को भी इम्पाउंड कर लिया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow