सड़क का डंगा धंसने से गहरी खाई में गिरी कार , तीन लोगों की माैत , दो घायल
मंडी जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य घायल हैं। जानकारी के अनुसार छतरी-जंजैहली सडक़ पर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि 2 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान देवदत्त गांव गागन, मंगल चंद गांव तराला और आशु गांव धावण के रूप में हुई।
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 04-08-2025
What's Your Reaction?

