यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 28-10-2025
टीबी मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए मंडी जिले को बेस्ट टीबी स्कोर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी ने प्रदान किया। मंडी जिला की ओर से यह पुरस्कार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरिंदम रॉय ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।
मंडी जिले ने वर्ष 2025 में टीबी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत मरीजों की समयबद्ध पहचान, उपचार की नियमितता , पोषण सहायता वितरण और जन-जागरूकता गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। इन सभी प्रयासों के फलस्वरूप मंडी जिला ने पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह सम्मान अर्जित किया है। इस उपलब्धि पर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जिला स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि मंडी जिला ने प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर मिलकर जो प्रयास किए हैं, वही इस सफलता की कुंजी हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भविष्य में भी टीबी मुक्त समाज की दिशा में इसी समर्पण से कार्य करता रहेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. दीपाली शर्मा ने कहा कि यह पुरस्कार मंडी जिला स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के अथक परिश्रम और जन-सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।