हिमाचल में नहीं हुई 240 शराब के ठेकों की नीलामी, अब सरकारी एजेंसियां बेचेंगी शराब, सरकार ने दी अनुमति

राजस्व बढ़ाने के चक्कर में शराब के ठेकों की महंगी नीलामी के चलते 240 ठेके नीलाम नहीं हो पाए हैं। जिसको देखते हुए हिमाचल में सरकार ने सरकारी कॉर्पोरेशन के माध्यम से शराब बेचने का मन बनाया है। प्रदेश सरकार ने लगातार अपने तीसरे कार्यकाल में शराब के ठेकों की नीलामी का निर्णय लिया

Apr 16, 2025 - 15:24
 0  26
हिमाचल में नहीं हुई 240 शराब के ठेकों की नीलामी, अब सरकारी एजेंसियां बेचेंगी शराब, सरकार ने दी अनुमति

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    16-04-2025

राजस्व बढ़ाने के चक्कर में शराब के ठेकों की महंगी नीलामी के चलते 240 ठेके नीलाम नहीं हो पाए हैं। जिसको देखते हुए हिमाचल में सरकार ने सरकारी कॉर्पोरेशन के माध्यम से शराब बेचने का मन बनाया है। प्रदेश सरकार ने लगातार अपने तीसरे कार्यकाल में शराब के ठेकों की नीलामी का निर्णय लिया था। 

इस बार शराब से 2850 करोड़ का राजस्व प्राप्त करने का टारगेट रखा गया है, लेकिन दो बार नीलामी प्रक्रिया पूरी करने के बाबजूद भी प्रदेश में करीब 240 शराब के ठेकों की नीलामी नहीं हो पाई है।

अब सरकारी एजेंसियां हिमफैड, एचपीएमसी, वन निगम, सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन व नगर निगम शराब के बचे हुए ठेकों को चलाएंगे। ये जानकारी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिमला में मीडिया से रूबरू होते दी। उन्होंने कहा कि नीलामी के बाद जो ठेके रह गए उनको अब एग्रो इंडस्ट्री कॉरपोरेशन, हिमफेड और एसआईडीसी के माध्यम से चलाया जाएगा। 

इसके लिए बाकायदा बैठक में फैसला ले लिया है और एक दो दिन में इन ठेकों में शराब बिकनी शुरू हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी से 2,850 करोड़ राजस्व जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हिमाचल में शराब के ठेकों की संख्या 2100 है। 

जिनकी नीलामी की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू की गई थी, लेकिन इस दौरान प्रदेश भर में 1700 के करीब शराब के ठेके ही नीलाम  हो पाए। जबकि पांच जिलो में 400 के करीब ठेकों की नीलामी नहीं हो  थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow