हिमाचल में बनेगे गाइनी और पीडियाट्रिक्स एडवांस्ड सेंटर,राज्य सरकार 200 करोड़ रुपए करेगी खर्च
हिमाचल में पहली बार गाइनी और पीडियाट्रिक्स यानी स्त्री रोग और बाल रोग के एडवांस्ड सेंटर बनाए जा रहे हैं। शिमला के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा में ये सेंटर बनाए जाएंगे, जिन पर राज्य सरकार 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-09-2025
हिमाचल में पहली बार गाइनी और पीडियाट्रिक्स यानी स्त्री रोग और बाल रोग के एडवांस्ड सेंटर बनाए जा रहे हैं। शिमला के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा में ये सेंटर बनाए जाएंगे, जिन पर राज्य सरकार 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी। स्वास्थ्य विभाग में जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी यानी जाइका से फंड प्रोजेक्ट चल रहा है।
इसके पहले चरण में राज्य सरकार कुल 1743 करोड़ स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च करेगी। इसमें मेडिकल कॉलेज में जहां उपकरण बदले जाएंगे, वहीं फील्ड अस्पतालों की व्यवस्था में भी सुधार होगा। इसके लिए केंद्र सरकार से भी सहमति मिल गई है और एग्रीमेंट साइन होने के बाद अप्रैल महीने में प्रोजेक्ट लांच हो जाएगा। प्रोजेक्ट का नाम ‘स्टेट वाइड स्ट्रेंथनिंग ऑफ हैल्थकेयर फेसिलिटीज इन हिमाचल प्रदेश’ रखा गया है।
इसी प्रोजेक्ट के तहत हमीरपुर मेडिकल कालेज में कैंसर केयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। इसके ऊपर 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में 900 करोड़ का एक प्रोजेक्ट और बन रहा है। पहले प्रोजेक्ट के लिए भी प्रारंभिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी पीपीआर स्वास्थ्य विभाग ने खुद बनाई थी।
दूसरे चरण के प्रोजेक्ट में 900 करोड़ की धनराशि है, जिसमें से 200 करोड़ से स्त्री रोग एवं बाल रोग विभाग में एडवांस्ड सेंटर चमियाणा में बनाए जाएंगे। वर्तमान में इस तरह की सुविधा सिर्फ पीजीआई चंडीगढ़ में है। पीजीआई के एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर में आईजीएमसी से भी बीमार बच्चे रैफर करने पड़ते हैं। यह सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है। स्वास्थ्य विभाग दूसरे चरण की इस डीपीआर पर काम कर रहा है।
What's Your Reaction?






