हिमाचल में 100 सीबीएसई स्कूलों में शिक्षकों का सब कैडर बनाने को फरवरी 2026 में होगी परीक्षा  

हिमाचल प्रदेश में 100 सीबीएसई स्कूलों में शिक्षकों का सब कैडर बनाने को फरवरी 2026 में परीक्षा होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के माध्यम से करवाई जाने वाली परीक्षा से प्रधानाचार्य, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का चयन किया जाएगा

Dec 10, 2025 - 11:43
 0  5
हिमाचल में 100 सीबीएसई स्कूलों में शिक्षकों का सब कैडर बनाने को फरवरी 2026 में होगी परीक्षा  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-12-2025

हिमाचल प्रदेश में 100 सीबीएसई स्कूलों में शिक्षकों का सब कैडर बनाने को फरवरी 2026 में परीक्षा होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के माध्यम से करवाई जाने वाली परीक्षा से प्रधानाचार्य, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का चयन किया जाएगा। 

अकादमिक उत्कृष्टता और सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में योगदान को भी चयन का आधार बनाया जाएगा। मंगलवार को राज्य सचिवालय में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने कहा कि शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए मौद्रिक और गैर मौद्रिक दोनों प्रकार की प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन योजना भी आरंभ की जाएगी। 

राज्य सरकार ने शिक्षा का स्तर बढ़ाने और विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। मौजूदा शिक्षकों को सीबीएसई सब कैडर चुनने का विकल्प दिया जाएगा। यह पहल स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के मध्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी।

इन स्कूलों में शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के पोषण, खेलकूद, कला, कौशल विकास, सुधारात्मक शिक्षण, परामर्श, कॅरिअर मार्गदर्शन और कोचिंग पर भी ध्यान दिया जाएगा। इन पहलों को लागू करने को जरूरत अनुसार अतिरिक्त पद भी सृजित किए जाएंगे। इसके अलावा सीबीएसई स्कूलों के भवनों का रंग और विद्यार्थियों की वर्दी का रंग भी अलग होगा। 

इस संबंध में जिला अधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत फैसला लिया जाएगा। समीक्षा बैठक में प्रिंसिपलों, हेडमास्टरों की पदोन्नितयां जल्द करने और वार्षिक परीक्षाओं को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 65 स्कूलों को सीबीएसई से संबंद्धता मिल गई है। शेष स्कूलों को भी इसी माह के अंत तक संबंद्धता मिल जाएगी। 

इस संबंध में औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। शिक्षा सचिव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में बदलने जा रहे 100 सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षकों का अलग सब कैडर बनेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow