अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान की योजनाओं को लागू नहीं कर रही सरकार , मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने लगाए आरोप 

मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी सिरमौर की बैठक जिला सोलन के अध्यक्ष हाजी जान मोहम्मद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की गई। जिला सिरमौर मुस्लिम वेलफेयर कमेटी ने सोलन जिला मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी जान मोहम्मद को इस मौके पर स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया

Mar 30, 2024 - 19:27
Mar 30, 2024 - 19:35
 0  13
अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान की योजनाओं को लागू नहीं कर रही सरकार , मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने लगाए आरोप 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  30-03-2024
मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी सिरमौर की बैठक जिला सोलन के अध्यक्ष हाजी जान मोहम्मद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की गई। जिला सिरमौर मुस्लिम वेलफेयर कमेटी ने सोलन जिला मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी जान मोहम्मद को इस मौके पर स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। 
जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित इस बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर राज्य हज कमेटी का गठन किया जाए। इसके अलावा वक्फ बोर्ड , 15 सूत्रीय कमेटी तथा अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के गठन की भी हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की गई। मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने रोष जताते हुए कहा कि राज्य स्तर पर अल्पसंख्यक समुदाय के हितकारी योजनाएं केवल मात्र कागजों तक सिमट कर रह गई है। 
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग वंचित रह रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यक समुदाय की योजनाओं को धरातल पर लागू किया जाए , ताकि समुदाय के लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के मुख्य सलाहकार नसीम मोहम्मद दीदान और अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow