दशमेश रोटी बैंक की समाज सेवा मुहिम जारी, 45 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शुरू किए गए दशमेश रोटी बैंक के तहत लगातार जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है इसी कड़ी में नाहन के गुरद्वारा दशमेश अस्थान साहिब में दशमेश रोटी बैंक द्वारा 45 परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया

Aug 12, 2023 - 15:47
 0  13
दशमेश रोटी बैंक की समाज सेवा मुहिम जारी, 45 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

पिछले 6 सालों से लोगों की सेवा कर रहा रोटी बैंक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     12-08-2023

दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शुरू किए गए दशमेश रोटी बैंक के तहत लगातार जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है इसी कड़ी में नाहन के गुरद्वारा दशमेश अस्थान साहिब में दशमेश रोटी बैंक द्वारा 45 परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया गया।

दशमेश रोटी बैंक की सचिव सतिंदर कौर  ने बताया कि लगातार दशमेश रोटी बैंक के तहत लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहां की दशमेश रोटी बैंक निर्धन जरूरतमंद गंभीर बीमारियों से ग्रसित व विधवा महिलाओं को प्रत्येक माह महीने भर का राशन उपलब्ध कराता है।

 जिसमें आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि यह सेवा पिछले 6 वर्षों से निरंतर जारी है। राशन उपलब्ध करवाने से पहले संबधित परिवार व व्यक्ति की जरूरतमंद होने को लेकर टीम सर्वे करती है। 

जिसके बाद ही राशन देने के लिए जरूरतमंद परिवारों की सूची बनाकर महीने के प्रथम सप्ताह में उन्हें महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया जाता है गौरतलब है कि दशमेश रोटी बैंक पिछले 6 सालों से लगातार प्रत्येक माह जरूरतमंद निर्धन परिवारों को महीने भर का राशन वितरित करने का कार्य कर रहा है। 

दशमेश रोटी बैंक समाज सेवा में जहां एक और मिसाल बना है तो वही जरूरतमन्त गरीब निर्धन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। दशमेश रोटी बैंक से दिव्यांग लोग, विधवा महिलाएं व गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग जुड़े जो प्रत्येक माह गुरूद्वरा दशमेश आस्थान साहिब नाहन में राशन लेने के लिए पहुंचते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow