हनी नेगी व अरुण जसटा में नाम रही हिमाचल लोक उत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या , विनोज शर्मा रहे मुख्यातिथि 

देश और प्रदेश में नशा आज सबसे बड़ी समस्या बन गया है। युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचने के लिए खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए , ताकि वह स्वयं को तंदुरुस्त रख सकें। यह बात डायनामिक मंडल नाहन द्वारा आयोजित हिमाचल लोक उत्सव के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी विनोज शर्मा ने कहीं

Nov 5, 2023 - 18:26
Nov 5, 2023 - 18:26
 0  30
हनी नेगी व अरुण जसटा में नाम रही हिमाचल लोक उत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या , विनोज शर्मा रहे मुख्यातिथि 
हनी नेगी व अरुण जसटा में नाम रही हिमाचल लोक उत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या , विनोज शर्मा रहे मुख्यातिथि 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-11-2023
देश और प्रदेश में नशा आज सबसे बड़ी समस्या बन गया है। युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचने के लिए खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए , ताकि वह स्वयं को तंदुरुस्त रख सकें। यह बात डायनामिक मंडल नाहन द्वारा आयोजित हिमाचल लोक उत्सव के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी विनोज शर्मा ने कहीं। विनोज शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि युवा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहे ,  क्योंकि नशे की प्रवृत्ति ने आज युवा पीढ़ी को खोखला कर दिया है। 
विनोज शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में डायनामिक  युवा मंडल द्वारा आयोजित हिमाचल लोक उत्सव में जिस प्रकार का बेहतर कार्यक्रम किया गया है , यह स्थानीय युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हो सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह डायनेमिक युवा मंडल के सदस्यों से सीख ले और नशे की प्रवृत्ति को छोड़कर सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में हिस्सा ले। इस मौके पर उनके साथ बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी भी मौजूद रहे। 
डायनामिक युवा मंडल नाहन द्वारा छठे हिमाचल लोक उत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या मुख्य अतिथि समाजसेवी विनोज शर्मा , विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र हिंदुस्तानी सीनियर एडवोकेट एवं सोशल वर्कर , मां भगयानी मेला कमेटी हरिपुरधार अनिल ठाकुर , बलबीर राणा , हीरा सिंह राणा , मोहर सिंह राणा , चेयरमैन एंड फाउंड न्यू लक्ष्य एकेडमी नाहन , कपिल मनलिया , ओनर ऑफ कमला टूर एंड ट्रैवल्स नियर एमसी नहान आकर्षण शर्मा , आरवी कौर जेएलबी डांस स्टूडियो नाहन , रोमियो ब्यूटी सैलून असलम अहमद , सलमान सैलून नाहन सलमान खान इत्यादि मौजूद रहे। 
ग्रुप डांसर सीनियर में प्रथम स्थान टिवक्ल पुंडीर व रूही ग्रुप द्वितीय स्थान आर , वी ग्रुप तृतीय स्थान दीपिका व साक्षी ग्रुप आदि ने कार्यक्रम पेश किये। ग्रुप डांसर जूनियर में प्रथम स्थान श्रेयसी तोमर , द्वितीय स्थान कृतिका मानविक ग्रुप तृतीय स्थान कार्मल ग्रुप रहा। हिमाचल लोक उत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में  प्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक हनी नेगी व अरुण जसटा द्वारा पहाड़ी गानों में खूब समा बाधा लोगों को खूब झूमाया। डायनामिक युवा मंडल अध्यक्ष ओपी ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदीप शुप्ता , महासचिव सतीश राणा , सचिव योगेश ठाकुर , सदस्य योगी ठाकुर , धनवीर सिंह , विक्रम शर्मा , राहुल शर्मा और मनदीप इत्यादि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow