जिला स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में 700 खिलाड़ियों ने लिया भाग , एसपी सिरमौर ने नवाजे विजेता 

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित जिला स्तरीय छात्र-छात्राओं की अंड़र - 14 खेलकूद प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हो गया है। समापन अवसर पर जिला के एसपी रमन कुमार मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया है। एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता

Sep 21, 2023 - 20:01
 0  46
जिला स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में 700 खिलाड़ियों ने लिया भाग , एसपी सिरमौर ने नवाजे विजेता 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  21-09-2023
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित जिला स्तरीय छात्र-छात्राओं की अंड़र - 14 खेलकूद प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हो गया है। समापन अवसर पर जिला के एसपी रमन कुमार मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया है। एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है। 
उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग की अधिकारियों को बधाई दी है। गौर हो कि प्रतियोगिता में जिला के 14 शिक्षा खण्डों से करीब 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हॉकी , बास्केटबॉल , फुटबॉल , हैंडबॉल , रेसलिंग,बॉक्सिंग व जूडो आदि खेले आयोजित हुए। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने व जीवन में कामयाब होने के सूत्र दिए।  एडीपीओ सिरमौर धर्मपाल सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय अंडर 14 लडके व लडकियों की मेजर खेलों की प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न शिक्षा खंडों के 700 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए जगह बना ली है। 
 
इस दौरान चौगान मैदान में एथलेटिक्स में बेस्ट एथलीट का खिताब नाहन शिक्षा खंड की समीक्षा को , जबकि बेस्ट एथलीट का खिताब कृश शर्मा के नाम रहा। वहीं एथलीट खेलों की ट्राफी लडकों के वर्ग में पांवटा साहिब खंड के नाम रही।  मेजर गेम्स के हॉकी खेल में जिला स्तरीय ट्रॉफी पुरूवाला के नाम रही,जबकि उपविजेता मानपुर देवड़ा रहा। वहीं हैंडबॉल में सतोन ब्लॉक विजेता व पांवटा साहिब  उपविजेता रहा। जबकि बास्केटबॉल में पांवटा साहिब विजेता व जामनी वाला उपविजेता रहा।  फुटबॉल खेल में पांवटा साहिब ब्लॉक विजेता व एवीएन नाहन उपविजेता रहा। 
 
जूडो में राजग-सजय के छोगटाली के नाम विजेता की ट्रॉफी रही , जबकि कफोटा उपविजेता रहा। कुश्ती में शिलाई ब्लॉक विजेता और कफोटा उपविजेता रहा। बाक्सिंग में टोका नगला स्कूल विजेता जबकि छोगटाली व नौहराधार उपविजेता रहे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मार्च पास्ट की ट्रॉफी संगडाह ब्लॉक के नाम रही।  जबकि नौहराधार खंड उपविजेता रहा। इस मोके पर यहां उप निदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर कर्म चंद धीमान , शारीरिक शिक्षा खंड सिरमौर के सभी पदाधिकारी , आयोजक स्कूल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शमशेर नाहन के प्रधानाचार्य राजकुमार , संदीप सेमवाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow