जनजातीय मुद्दे को लेकर गंभीर नही सरकार,भाजपा विधायको ने भी सदन में नही उठाया मामला : नाथूराम

आम आदमी पार्टी के नेता व शिलाई विधानसभा क्षेत्र से हाल में विधानसभा चुनाव लड़ चुके नाथूराम चौहान ने कहा है कि गिरिपार जनजातीय मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है

Oct 3, 2023 - 15:12
 0  42
जनजातीय मुद्दे को लेकर गंभीर नही सरकार,भाजपा विधायको ने भी सदन में नही उठाया मामला : नाथूराम

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   03-10-2023

आम आदमी पार्टी के नेता व शिलाई विधानसभा क्षेत्र से हाल में विधानसभा चुनाव लड़ चुके नाथूराम चौहान ने कहा है कि गिरिपार जनजातीय मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है वहीं उन्होंने हाल में विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले को ना उठाने पर भाजपा विधायकों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए है।

नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाथूराम चौहान ने कहा कि कई सालों के संघर्ष के बाद गिरिपार जनजातीय क्षेत्र का मुद्दा सिरे चढ़ा है मगर अब हिमाचल सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जो औपचारिकताए है। प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा पूरी की जानी है वह नहीं की जा रही है जिससे गिरिपार इलाके के लोगों में सरकार के प्रति रोष देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि जल्द सरकार ने मामले को लेकर अपनी गंभीरता नहीं दिखाई तो मजबूरन लोगों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ सकता है जबकि आज तक शांतिप्रिय तरीके से लोगों ने इस मामले को आगे बढ़ाया है।

आम आदमी पार्टी नेता ने सिरमौर जिला के भाजपा विधायकों की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। भाजपा विधायकों ने हाल में हिमाचल विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को नहीं उठाया जो बेहद हैरान करने वाली बात है। भाजपा विधायकों को चाहिए था कि इस मुद्दे को वह विधानसभा सत्र में उठाते ताकि प्रदेश सरकार इस लेकर आवश्यक कार्यवाही करती।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow