Intervew : शिक्षक की नौकरी चाहिए तो पहुंचे एसवीएम स्कूल पांवटा साहिब

पांवटा साहिब स्थित सरस्वती विद्या मंदिर ( एसवीएम ) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्वारा शिक्षकों के विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार रखे हैं।  हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में सत्र 2024-25 के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा 17 मार्च 2024 को इंटरव्यू रखे हैं

Mar 15, 2024 - 23:05
 0  131
Intervew : शिक्षक की नौकरी चाहिए तो पहुंचे एसवीएम स्कूल पांवटा साहिब
Intervew : शिक्षक की नौकरी चाहिए तो पहुंचे एसवीएम स्कूल पांवटा साहिब

 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-03-2024
पांवटा साहिब स्थित सरस्वती विद्या मंदिर ( एसवीएम ) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्वारा शिक्षकों के विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार रखे हैं।  हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में सत्र 2024-25 के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा 17 मार्च 2024 को इंटरव्यू रखे हैं। जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, उनमे एनटीटी , प्राथमिक शिक्षक, टीजीटी आर्ट्स , टीजीटी मेडिकल , टीजीटी नॉन मेडिकल , शास्त्री , ड्राइंग टीचर म्यूजिक टीचर  , पीजीटी गणित और पीटीई आदि के लिए इंटरव्यू रखे है। 
सरस्वती विद्या मंदिर पावटा साहिब के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में आगामी सत्र के लिए शिक्षकों की भर्ती के जानी है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को साक्षात्कार के बाद अनुभव और मेरिट के आधार पर ही रखा जाएगा। कुलदीप सिंह ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर का मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करना है। 
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों में शिक्षा के गुणवत्ता पर विशेष महत्व दिया जाता है जिसके चलते स्कूल द्वारा अनुभवी एवं उच्च शिक्षित शिक्षकों को ही मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाती है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी निम्न नंबरों पर 8679785979 , 8219174919 संपर्क कर 17 मार्च 2024 को प्रातः 10:30 बजे स्कूल परिसर में आकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow