यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-07-2024
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग नाहन की छात्रा मोनिका पुत्री लव कुमार ने ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ( एआईएमएस ) द्वारा आयोजित नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा तथा मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज ( एमएनएस ) की परीक्षा में सफलता हासिल की है। मोनिका माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की 2018 से 2022 के सत्र में बीएससी नर्सिंग की छात्रा रही है।
नर्सिंग की डिग्री करने के कुछ माह के भीतर ही मोनिका ने यह उपलब्धि हासिल की है। मोनिका ने कुछ दिन पहले ही ( AIMS Raebareli) में जॉइनिंग की है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इन दोनों परीक्षाओं में एक साथ सफलता मिलना कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में मोनिका का चयन लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। मोनिका कोलर क्षेत्र से ताल्लुक रखती है तथा मोनिका की इस कामयाबी से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा उनके पिता लव कुमार कालाअंब में हेड कांस्टेबल के पद पर तेनात है तथा माताजी सुरेश देवी गृहणी है।
मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता , कॉलेज प्रबंधन , कॉलेज प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीज तथा समस्त स्टाफ के सदस्य को दिया है। माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन , सोसाइटी के सेक्रेटरी सचिन जैन तथा कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों की तरफ से मोनिका तथा उसके माता-पिता को बधाई दी गई तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।