डलयानु और भलोना के प्राचीन मंदिरों में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के सौजन्य से स्थापित हुई नई मूर्तियां 

संगड़ाह उपमंडल के तहत सैंज पंचायत स्तिथ शिरगुल मंदिर डलयानु और भलाड भलोना के प्राचीन गाँव भलोना स्तिथ शिरगुल मन्दिर में शिरगुल महाराज की नई मूर्तियां स्थापित की गई है। अष्टधातु से निर्मित इन मूर्तियों की स्थापना भलोना गाँव के रहने वाले सेवानिवृत्त सहायक प्रोफेसर डॉ. रूप कुमार शर्मा के सौजन्य से की गई है , जिसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने प्रोफेसर डॉ. रूप कुमार शर्मा का आभार जताया

Sep 10, 2023 - 19:03
Sep 10, 2023 - 19:10
 0  36
डलयानु और भलोना के प्राचीन मंदिरों में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के सौजन्य से स्थापित हुई नई मूर्तियां 
डलयानु और भलोना के प्राचीन मंदिरों में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के सौजन्य से स्थापित हुई नई मूर्तियां 

यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  10-09-2023
संगड़ाह उपमंडल के तहत सैंज पंचायत स्तिथ शिरगुल मंदिर डलयानु और भलाड भलोना के प्राचीन गाँव भलोना स्तिथ शिरगुल मन्दिर में शिरगुल महाराज की नई मूर्तियां स्थापित की गई है। अष्टधातु से निर्मित इन मूर्तियों की स्थापना भलोना गाँव के रहने वाले सेवानिवृत्त सहायक प्रोफेसर डॉ. रूप कुमार शर्मा के सौजन्य से की गई है , जिसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने प्रोफेसर डॉ. रूप कुमार शर्मा का आभार जताया है। 
रूप कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी लम्बे समय से इच्छा थी कि इन दोनों ही प्राचीन मंदिरों में वह नई मूर्तियां  स्थापित हो। उन्होंने कहा कि यह मूर्तियां उन्होंने शिमला जिला के रहने वाले अपने पुराने एक मित्र से जो पेशे से मूर्तिकार है से विशेष रूप के तैयार करवाई थी। स्थानीय लोगों ने विधिवत परम्परा अनुसार मंदिर में मूर्तियों की स्थापना की। 
शिरगुल मंदिर कमेटी के सदस्य व स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक हीरा पाल शर्मा , डीआर भारद्वाज , अमर सिंह शास्त्री , लायक राम शास्त्री , रामचन्द्र शर्मा , धर्मपाल शर्मा , चेतराम शर्मा , काशीराम शर्मा , चन्द्र प्रकाश शर्मा , रविन्द्र शर्मा , आत्माराम शर्मा , किशोरी लाल , सुंदर सिंह और सुनील शर्मा आदि ने प्रोफेसर रूप कुमार शर्मा का आभार जताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow