मानसून सत्र आपदा राहत और पुनर्वास के मुद्दे पर करेंगे चर्चा , सर्वदलीय बैठक के बाद बोले , नेता प्रतिपक्ष
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र पहले आज विधानसभा सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमे संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने बताया कि कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र में पक्ष विपक्ष में प्रदेश हित के मुद्दे उठाने की अपील की है। सोमवार की कार्यवाही दो बजे से शुरू होगी जो सात बजे तक चलेगी

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र पहले आज विधानसभा सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमे संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने बताया कि कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र में पक्ष विपक्ष में प्रदेश हित के मुद्दे उठाने की अपील की है। सोमवार की कार्यवाही दो बजे से शुरू होगी जो सात बजे तक चलेगी। शोक उदगार के बाद प्रश्नकाल होगा। उसके बाद दो विषय चर्चा के लिए लाये गए है जिसमे मुख्यमंत्री की तरफ से प्रदेश में आई आपदा पर चर्चा का विषय लाया गया है। उन्हे उम्मीद है कि दोनो दल सार्थक चर्चा करेंगे सभी को समान समय दिया जाएगा जिससे प्रदेश हित के विषयों को उठाया जा सके।
What's Your Reaction?






