ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए100 नई मेटाडोर मिनी बसें खरीदेगा एचआरटीसी
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एचआरटीसी 100 नई मेटाडोर मिनी बसें (टेंपो ट्रेवलर) खरीदेगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-01-2025
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एचआरटीसी 100 नई मेटाडोर मिनी बसें (टेंपो ट्रेवलर) खरीदेगा। परिवहन निगम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को 327 ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने खरीद प्रक्रिया से संबंधित सभी औपचारिकताएं समयबद्ध तरीके से पूरी करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि नई बसें मिलने के बाद एचआरटीसी की वित्तीय स्थिति और सेवाओं में सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने निगम के लंबी दूरी के रूटों का युक्तिकरण करने के भी निर्देश दिए। ऐसे रूट जहां दो या इससे अधिक बसों का संचालन हो रहा है और कमाई लगभग बराबर है, ऐसे रूटों को चिह्नित करने और रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपने के निर्देश दिए।
निगम प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री का बताया कि सभी 29 डिपो को आय के मासिक टारगेट देने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है और इसकी लगातार निगरानी भी की जा रही है। चालकों की डीजल एवरेज और परिचालकों की प्रतिकिलोमीटर आय का भी रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। लगेज पॉलिसी से भी निगम की आय में बढ़ोतरी हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की समर्पित सेवाओं के कारण निगम की वित्तीय स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है और निगम की आय भी बढ़ रही है। एचआरटीसी की कार्यशैली को दक्ष बनाने के लिए बसों में कैशलेस भुगतान का विकल्प भी शुरू किया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार आधारभूत संचरना अनिल कपिल, अतिरिक्त मुख्य सचिव आडी नजीम, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहनचंद ठाकुर, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?