IGMC में इंजेक्शन न मिलने से कैंसर रोगी की मौत मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार पर हमला बोला 

IGMC में कैंसर रोगी की इंजेक्शन न मिलने मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार पर हमला बोला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि IGMC में इंजेक्शन न मिलने से कैंसर पीड़ित की मौत जघन्य है. वर्तमान व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई

Jan 18, 2025 - 14:11
Jan 18, 2025 - 14:42
 0  11
IGMC में इंजेक्शन न मिलने से कैंसर रोगी की मौत मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार पर हमला बोला 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18-01-2025

IGMC में कैंसर रोगी की इंजेक्शन न मिलने मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार पर हमला बोला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि IGMC में इंजेक्शन न मिलने से कैंसर पीड़ित की मौत जघन्य है. वर्तमान व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. मुख्यमंत्री केवल अपनी सरकार और कुर्सी को सुरक्षित रखने में व्यस्त हैं. सही मायने में वर्तमान सरकार ने 2 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश का बेड़ा ग़र्क कर दिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का एक और उदारहरण सामने आया है. पहले बजट में मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया और स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कही. पूर्व भाजपा सरकार में गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए हिमकेयर योजना लाई थी। 

वर्तमान सरकार ने इसे बंद तो नहीं किया लेकिन अपाहिज बना दिया है. प्रदेश में बहुत सारे गरीब परिवारों के लिए अभी भी बीमारी में इलाज करवाना मुश्किल हो जाता है. लोगों को जमीन-जगह बेचकर ऋण लेकर इलाज करवाना पड़ता है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की इससे प्रदेश के 22 लाख लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिला। 

प्रदेश की जनसंख्या 70 लाख के ऊपर है ऐसे में ज्यादा लोगों को लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना की शुरुआत की थी. हाल ही में IGMC अस्पताल में एक कैंसर पीड़ित की आवश्यक इंजेक्शन न मिलने से मौत हो गई. पीड़ित की बेटी जाह्नवी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दर्द को देश और प्रदेश के सामने रखा है। 

पीड़ित कैंसर के रोगी थे और आईजीएमसी में इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि पीड़ित हिमकेयर के तहत पंजीकृत था. 1 महीने तक इंजेक्शन के लिए परिवार घूमता रहा लेकिन इंजेक्शन नहीं दिया गया. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हिम केयर का पैसा नहीं मिला है ऐसे में सरकारी खर्च पर इंजेक्शन नहीं दिया जा सकता. परिवार ने पैसे जोड़े लेकिन तब तक पीड़ित की मौत हो गई। 

यह बहुत दुखद है और जघन्य है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को मैं और मेरी सरकार तक सीमित नहीं न होकर इससे आगे सोचने की जरूरत है. जयराम ठाकुर ने कहा कि  मुख्यमंत्री कहते फिरते हैं प्रदेश का बेड़ा ग़र्क कर दिया. लेकिन सही मायने में वर्तमान कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का बेड़ा ग़र्क कर दिया है। अभी तक IGMC में पेट स्कैन मशीन नहीं लगाई गई MOU भी साइन नहीं हुआ। 

जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार में स्वास्थ्य व्यस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को इस विषय पर गंभीरता से सोने की जरूरत है. साथ ही जयराम ठाकुर ने IGMC में हुए प्रकरण की जांच करने और दूसरों को सजा देने की मांग की है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow