पावंटा साहिब : चौधरी परिवार ने स्कूल को दान दी 2 बीघा 10 बिस्वा भूमि...

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोबरी सालवाला पंचायत में चौधरी परिवार ने एक महत्वपूर्ण योगदान करते हुए अपने नाम की 2 बीघा 10 बिस्वा भूमि राजकीय उच्च विद्यालय सालवाला व राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला स्कूल सालवाला के लिए दान की

May 22, 2024 - 12:26
May 22, 2024 - 13:15
 0  26
पावंटा साहिब : चौधरी परिवार ने स्कूल को दान दी 2 बीघा 10 बिस्वा भूमि...

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   22-05-2024

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोबरी सालवाला पंचायत में चौधरी परिवार ने एक महत्वपूर्ण योगदान करते हुए अपने नाम की 2 बीघा 10 बिस्वा भूमि राजकीय उच्च विद्यालय सालवाला व राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला स्कूल सालवाला के लिए दान की। 

चौधरी परिवार के इस कदम से यह परिवार शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समाज के विकास में अपनी भूमिका को दर्शाता है। भूमि दान करने से क्षेत्र में शैक्षिक सुविधाओं का विस्तार होगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे। ऐसे कार्य न केवल सामुदायिक सेवा को प्रोत्साहित करते हैं। 

जानकारी देते हुए जगदीप चौधरी ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी फतेह सिंह ने सन 1949 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सालवाला बना जब से लेकर दो बीघा भूमि पर शिक्षा विभाग का कब्जा था। 1949 से यहां पर अध्यापक अध्यापिकाओं ने कार्य किया.केंद्र पाठशाला के मुखिया दारा सिंह ने इस जगह को शिक्षा विभाग के नाम करवाने के लिए काफी कोशिश की। 

स्कूल के मुख्य अध्यापक ज्ञान सिंह ने चौधरी परिवार का धन्यवाद किया, जिन्होंने अपने नाम की भूमि स्कूल के लिए दान की है। उन्होंने कहा कि इस उदारता से न केवल स्कूल के बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा, बल्कि छात्रों के लिए अधिक संसाधन और बेहतर शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। 

उन्होंने चौधरी परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह योगदान समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देता है और अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करेगा। स्कूल के सदस्यों चौधरी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में उनके सहयोग की आशा जताई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow