तेज आंधी तूफान से भारी भरकम पेड़ ध्वस्त, पेड़ के नीचे दबने से 8 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Mar 30, 2024 - 17:18
 0  3
तेज आंधी तूफान से भारी भरकम पेड़ ध्वस्त, पेड़ के नीचे दबने से 8 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

क्षेत्र में बिजली गुल देर रात से अंधेरा पसरा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    30-03-2024

जिला मुख्यालय नाहन के पुलिस लाइन स्थित एक आम का भारी भरकम दशकों पुराना पेड़ तेज आंधी तूफान के चलते ध्वस्त हो गया। पेड़ के नीचे करीब आठ गाड़ियां दबाने के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है गाड़ी मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। 

दूसरी और यहां से गुजर रही विद्युत लाइनें भी ध्वस्त हुई है। क्षेत्र में रात से अंधेरा पसरा है। गनीमत यह रही कि यह भारी भरकम पेड़ यहां पुलिस लाइन में जवानों के लिए बने रिहायशी मकानों के ऊपर नहीं गिरा। अन्यथा बड़े हादसे को अंजाम दे सकता था।

मीडिया से रूबरू हुए गाड़ी मालिक अरुण ने बताया कि उनके यहां नई गाड़ी पार्क की गई थी जिस पर दे रात भारी भरकम पेड़ गिरने के बाद उन्हें लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि हां 7 से 8 गाड़ियां पार्क थी जिन पर यहां पर गिरा और गाड़ियां पूरी तरह से ध्वस्त हुई है। 

उन्होंने नगर परिषद से मांग की है की इस तरह के शहर में अन्य स्थानों पर खड़े दशकों पुराने भारी भरकम पेड़ों को काटने या फिर लोपिंग करने को लेकर कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसे हादसे से बार-बार ना हो। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow