झूठ का सहारा लेकर लोकसभा चुनाव में भी जनता को ठगने का प्रयास कर रहे कांग्रेस नेता : रावत 

कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता एक बार फिर से झूठ का सहारा लेकर लोकसभा चुनाव में भी जनता को ठगने का प्रयास कर रहे

May 9, 2024 - 14:50
 0  4
झूठ का सहारा लेकर लोकसभा चुनाव में भी जनता को ठगने का प्रयास कर रहे कांग्रेस नेता : रावत 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    09-05-2024

नाहन सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता एक बार फिर से झूठ का सहारा लेकर लोकसभा चुनाव में भी जनता को ठगने का प्रयास कर रहे हैं रावत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता को 10 बड़ी गारंटी दी थी। 

जिसमें 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को प्रति महा 15 सो रुपए  प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को हर वर्ष एक लाख सरकारी नौकरियां  प्रदेश के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली सो रुपए लीटर भैंस का दूध और 80 रुपए लीटर गाय का दूध भी लेंगे और साथ में 2 रुपए किलो गोबर भी लेंगे इसके अतिरिक्त विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने और भी बहुत सारे वायदे किए थे जिनमें से आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ है। 

रावत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की महिलाओं के 15 सो रुपए वाले फार्म भरवाए लेकिन डेड वर्ष बीत जाने के बाद भी महिलाओं के खाते में आज तक 15 सो रुपए नहीं आए हैं और ना ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरियां मिली जिससे प्रदेश की महिलाएं एवं युवा अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। 

रावत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी झूठ का पुलिंदा है और कांग्रेस पार्टी के नेता हमेशा झूठ का सहारा लेकर जनता को मूर्ख बनाते हैं रावत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता अब भी विधानसभा चुनाव की तरह महिलाओं के 15 सो रुपए वाले फार्म भरवा रहे हैं लेकिन महिलाएं अब कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से पूछ रही है कि हर महिला के 28 हजार रुपए बनते हैं। 

आप पहले हमारे खाते में 28 हजार रुपए डालो फिर करो वोट की बात इसी तरह प्रदेश का युवा भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं से सवाल पूछ रहा है की कहां गई हमारी एक लाख सरकारी नौकरियां रावत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को वोट मांगने का कोई भी अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ वायदा खिलाफी की है। 

जिसका खामियाजा उनको लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा भाजपा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के नेतृत्व में प्रदेश की चारों लोकसभा एवं छे विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow