नाहन शहर में आवारा कुत्तों की समस्या आए दिनों स्थानीय लोगों के लिए बनी मुसीबत  

 जिला मुख्यालय नाहन शहर में आवारा कुत्तों की समस्या आए दिनों स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी है। स्थानीय लोग नगर परिषद को कई बार शिकायतें कर चुके हैं लेकिन समाधान न होने से आक्रोशित शहरवासियों ने आज नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया

May 9, 2024 - 14:54
 0  10
नाहन शहर में आवारा कुत्तों की समस्या आए दिनों स्थानीय लोगों के लिए बनी मुसीबत  

स्थानीय लोगों व पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर की जमकर नारेबाजी

पुलिस प्रशासन को साथ लेकर शुरू किया जाएगा करवाई अभियान -ईओ 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     09-05-2024

 जिला मुख्यालय नाहन शहर में आवारा कुत्तों की समस्या आए दिनों स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी है। स्थानीय लोग नगर परिषद को कई बार शिकायतें कर चुके हैं लेकिन समाधान न होने से आक्रोशित शहरवासियों ने आज नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। और नगर क्षेत्र की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वार्ड नंबर 2 के पार्षद विक्रम ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों समेत डॉग लवर के नाम पर एक घर में लोगों ने 40 से 50 कुत्ते पाल रखे हैं। जिसके चलते लगातार शहरवासी परेशानी झेल रहे हैं कई बार मामला नगर परिषद के हाउस की बैठक में उठाया गया। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को शिकायतें की। 

लेकिन कोई समाधान ना हुआ। जिससे आक्रोशित लोग आज नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं । उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या डॉग लवर के नाम पर एक घर में दर्जनों कुत्ते एक साथ रखने के चलते आस पड़ोस के लोगों को उठानी पड़ रही है। गलियों में छोटे बच्चे महिलाएं नहीं गुजर पाती। 

गंदगी का माहौल है कुत्ते काटने को पढ़ते हैं । नगर परिषद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि अगर समाधान ना हुआ तो यह आंदोलन भूख हड़ताल तक भी की जाएगा। 

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि शहर में कुत्तों की समस्या उनके संज्ञान में है। कुत्तों की समस्याओं को लेकर कुछ लोग आज उनसे मिले भी हैं। आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी। 

इसके अलावा डॉग लवर के नाम पर अपने घरों में 40 से 50 कुत्ते पालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एसपी सिरमौर को पत्र लिखा जा रहा है।  पुलिस जवानों को साथ लेकर डॉग लवर के घरों में रखे दर्जनों कुत्तों को बाहर निकाला जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow