लोकतंत्र के महापर्व में सभी बने सहयोगी, एक जून को करें मतदान : सुमित खिमटा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि एक जून को होने वाले मतदान में समाज के सभी वर्गों को बढ़ चढ़ कर मतदान में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्रत का महापर्व

Apr 27, 2024 - 15:30
 0  12
लोकतंत्र के महापर्व में सभी बने सहयोगी, एक जून को करें मतदान : सुमित खिमटा

सिरमौर जिला के 100 वर्षीय पांच मतदाता हुये सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     27-04-2024

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि एक जून को होने वाले मतदान में समाज के सभी वर्गों को बढ़ चढ़ कर मतदान में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्रत का महापर्व है और इस पर्व में हमें वोट के रूप में अपने संवैधानिक दायित्व को पूरा करना करने का संकल्प लेना चाहिए।
    
उपायुक्त सुमित खिमटा आज शनिवार को नाहन में स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित जिला स्तीरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे।
  
उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग और हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार हम सिरमौर जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न स्वीप कार्यक्रमों का लगातार आयोजन कर रहे हैं और आज का जिला स्तरीय आयोजन भी इसी कड़ी का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि उप 

मंडल स्तर के अलावा जिला की 259 पंचायतों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सुमित खिमटा ने कहा कि आज यह एक अदभुत संयोग है कि इस कार्यक्रम में लोकतंत्र के स्तंभ हमारे 100 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाता एक साथ एक मंच पर उपस्थित है। 

उपायुक्त सुमित खिमटा ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में 100 वर्ष से अधिक आयु के पांच मतदाताओं को टोपी, फूल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले मतदाताओं में 105 वर्षीय जूनी पत्नी प्रभुराम गांव भगतांवाला, 100 वर्षीय बाबूराम पुत्र सदा राम गांव मेलियो, 104 वर्षीय कमला देवी पत्नी रिखी राम गांव नागल सुकेती, 101 वर्षीय खड़क सिंह पुत्र ख्याली राम गांव कोलर, 100 वर्षीय जगमंती पत्नी जयंती प्रसाद शामिल रहे।

पायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 55 है जिनमें 21 पुरूष और 34 महिला मतदाता शामिल हैं। 100 वर्षीय मतदाताओं में पच्छाद में 2, नाहन में 7, श्री रेणुका जी में 6, पांवटा साहिब में 32 और शिलाई में 8 मतदाता शामिल हैं।

उपायुक्त सुमित खिमटा ने पांच दिव्यांग मतदाताओं को भी सम्मानित किया जिसमें सुरेन्द्र कुमार, चमन लाल, वीरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे। इसी प्रकार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाता मीनाक्षी और वात्सल आदि को भी सम्मानित किया। इसके अलावा चुनाव आईकॉन पदमश्री विद्यानंद सरैक, जय प्रकाश,  दलजीत सिंह, अजय चौहान, प्रताप पराशर, हर्षिता भटटी, जीवन प्रकाश जोशी व अन्य को भी सम्मानित किया गया।

उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में 2753 ऐसे मतदाता हैं जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक हैं, इनमें 1348 पुरूष और 1405 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार सिरमौर जिला में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 3293 है जिनमें पच्छाद में 560, नाहन में 753, श्री रेणुका जी में 780, पांवटा साहिब में 504 और शिलाई में 3293 मतदाता हैं।

सुमित खिमटा ने बताया कि एक जून को होने वाले मतदान में सिरमौर जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4,00,792 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन मतदाताओं में 2,09,004 पुरूष तथा 1,91,785 महिला मतदाता शामिल हैं। जिला में मतदान हेतु कुल 589 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है।

उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि आगामी 4 मई तक ऐसे पात्र मतदाता जो किसी कारण वश अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने से छूट गये हैं अपना नाम मदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में शमिल होने का कार्य ऑनलाईन और ऑफ लाईन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने सभी छूटे हुये पात्र मदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने का आग्रह किया ताकि एक जून को सभी पात्र लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें।
  
सुमित खिमटा ने स्थानीय बार्किंग डियर यानि (काकड़) को चुनाव शुभांकर (मास्कॉट) के रूप में आज मंच से लोकार्पित किया। उन्होंने कहा कि यह बार्किंग डियर जिला में पाये जाने वाला खूबसूरत वन्य जीव है जो कि स्मृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सलीम आजम ने इस अवसर पर कहा कि जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुमित खिमटा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्व किया गया। 

एसडीएम ने कहा कि एक जून को होने वाले मतदान में नाहन निर्वाचन क्षेत्र के कुल 86029 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे जिसमें से 43640 पुरूष मतदाता तथा 42388 महिला मतदाता शामिल हैं। पदम श्री विद्यानंद सरैक, वरिष्ठ मतदाता प्रो. अमर सिंह चौहान, आईटीआई प्रधानाचार्य अशरफ अली, दिव्यांग मतदाता सुरेन्द्र तथा गणमान्य लोगों ने इस अवसर पर अपने विचार रखे।

जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर, कानूनगो निर्वाचन हरि शर्मा व जिला प्रशासन तथा निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी भी इस अवसर उपस्थित रहे। जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और आधार अपडेशन शिविर का आयोजन भी किया गया जिसका कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने लाभ उठाया।

जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर स्थापित सेल्फी पॉइंट में प्रतिभागियों ने फोटो खिंचवाई और वाल ऑफ़ डेमोक्रेसी में मतदान करने की शपथ लेते हुए अपने सिग्नेचर भी किये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow