27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक होगा वोटर सूची में पंजीकरण : संजीव धीमान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत 55-पच्छाद (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर इस कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर, 2023 तक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे और मतदाताओं से फॉर्म 6, 6 ए , 6 बी , 7 व 8 में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी

Oct 25, 2023 - 20:42
 0  12
27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक होगा वोटर सूची में पंजीकरण : संजीव धीमान

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ  25-10-2023
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत 55-पच्छाद (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर इस कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर, 2023 तक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे और मतदाताओं से फॉर्म 6, 6 ए , 6 बी , 7 व 8 में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 
 
इस अवधि के दौरान नये मतदाता बनाने, नाम का शुद्धिकरण, वोट कटवाने आदि प्रक्रियाएं की जाएंगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सराहां संजीव कुमार धीमान ने इस कार्य के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों, अभिहित अधिकारियों व बूथ लेवल अधिकारियों के लिए बुधवार को अम्बेडकर भवन राजगढ़ में आयोजित मतदाता सूची का सक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 पूर्वाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। 
 
उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक, बूथ स्तर के अधिकारियों और डेजिग्नेटिड अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में किए गए सभी कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखेंगे और उन्हें     प्रपत्र-6, 6ए, 6 बी, 7 व 8 की प्रति और साप्ताहिक सूचना निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्तूबर को कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी लोगोें की जानकारी के लिए ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम सभाओं में भी इन सूचियों को प्रदशर््िात करने को कहा सभी लोग इन सूचियों का निरीक्षण कर सके।
उन्होेंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रत्येक मतदान केंद्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं एसडीएम राजगढ़, तहसीलदार राजगढ़ व पच्छाद स्थित सराहां और नायब तहसीलदार पझौता स्थित नोहरी व नारग के कार्यालयों में आम लोगों के निःशुल्क निरीक्षण के लिए 27 अक्तूबर से 09 दिसम्बर, 2023 तक उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त 04 व 05 नवंबर तथा 18 व 19 नवम्बर को सभी मतदान केंद्रों में नए मतदाता बनाने, नाम व पते में दुरूस्ती व संशोधन करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
 
 उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 को या उससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिक 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक अपने पोलिंग बूथ पर अधिकारियों के पास अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर, 2023 तक दावे व आक्षेपों का निपटारा कर दिया जायेगा जबकि 5 जनवरी, 2024 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। 
 
उन्होंने बताया कि पूर्व में पच्छाद विधान सभा क्षेत्र में 113 मतदान केंद्र थे और युक्तिकरण के उपरान्त 11 नए मतदान केंद्र स्थापित होने से अब वर्तमान में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। इस मौके पर निर्वाचन कानूनगो मनोज चौहान ने इस प्रक्रिया के दौरान प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों को भरने संबंधी बारीकियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। पूर्वाभयास कार्यक्रम में पर्यवेक्षकों सहित अभिहित अधिकारियों व बूथ लेवल अधिकारियों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow