हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब ने शुरू किया आईलेट्स और पीटीई प्रशिक्षण 

छात्रों में विदेश में पढ़ने और विदेश में काम करने के प्रति बढ़ रहे रुझान और उत्सुकता को देखते हुए हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब द्वारा आईलेट्स और पीटीई प्रशिक्षण आरंभ किया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के एनएसडीसी के सहयोग से शुरू किया गया

Sep 17, 2023 - 18:22
 0  26
हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब ने शुरू किया आईलेट्स और पीटीई प्रशिक्षण 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  17-09-2023
छात्रों में विदेश में पढ़ने और विदेश में काम करने के प्रति बढ़ रहे रुझान और उत्सुकता को देखते हुए हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब द्वारा आईलेट्स और पीटीई प्रशिक्षण आरंभ किया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के एनएसडीसी के सहयोग से शुरू किया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा उन छात्र-छात्राओं को होगा जो विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ काम करने और वहां की नागरिकता लेने के इच्छुक होते हैं। यह बात हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब  में आयोजित पत्रकारवार्ता में ग्रुप के वॉइस चेयरमैन विकास बंसल तथा चीफ एडमिनिस्ट्रेटर कर्नल अमरजीत मेहता ने दी। 
कर्नल अमरजीत मेहता ने बताया कि हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट पहला ऐसा संस्थान है, जिसके पास इस प्रशिक्षण के लिए एक मजबूत और आधुनिकतम इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। बड़ी बात तो यह है कि आईलेट्स/टीईटी के लिए डॉ. हरीश महेंद्र , डा. राम बाबू शर्मा , डॉ. सुमन , डॉटर पूनम जैसी मजबूत फेकल्टी भी हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर पूनम , शुभम कुमार , डा. रूचि और ममता डॉक्टरेट हैं जो नॉदर्न जोन में एक अच्छा खासा नाम भी रखते हैं। बड़ी बात तो यह है कि संस्थान में प्रशिक्षण के बाद परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र के लिए किसी दूसरे राज्य अथवा दूसरे संस्थान में जाने की जरूरत नहीं होगी। 
एलेक्स में एक अच्छा बैंड मिले इसको लेकर संस्थान में वह तमाम सुविधाएं मौजूद है जो पड़ोसी राज्यों में भी उपलब्ध नहीं होगी। इस प्रशिक्षण में आधुनिक इंटर एक्टिव पैनल ए 50 से अधिक अलग अलग हैं। लेटेस्ट कंप्यूटर आधुनिक संचार व कम्युनिकेशन के साधन व संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। यही नहीं संस्थान कुछ ही दिनों में इमीग्रेशन कंसलटेंसी की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहा है। उन्होंने कि यदि कोई संस्थान में छात्र अथवा छात्रा एडमिशन के लिए आते हैं तो रात्रि ठहरने की सुविधा और कैंटीन फैसिलिटी भी दी जाएगी। 
गौर हो कि संस्थान में 1500 छात्रों अथवा छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल और हाइजीन कैंटीन को सुविधा भी उपलब्ध है। इससे पहले आईलेट्स करने के लिए हिमाचल प्रदेश व पड़ोसी राज्य हरियाणा के साथ लगते जिलों के छात्र छात्राओं को दिल्ली चंडीगढ़ और लखनऊ जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था। इन शहरों में उन्हें यह कोर्स बहुत ही महंगे दामों में पढ़ता था बावजूद इसके भी एक ही संस्थान में तमाम सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती थी। यह पहला अवसर होगा कि जिस में एक सरकार के मन्नत प्राप्त संस्थान के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow