लापात आभूषण व्यापारी की तलाश में बाधा बन रहा सतलुज नदी का तेज बहाव

आनी में परिवार सहित लापता हुए आभूषण व्यापारी तोताराम को तलाश करने के लिए सर्च अभियान रविवार दोपहर बाद शुरू किया गया , हालांकि सर्च अभियान रविवार लगभग 11:00 बजे कोटगड़ी के समीप शुरू किया जाना था , लेकिन नदी में तेज बहाव के चलते सर्च अभियान शुरू नहीं हो पाया। सतलुज नदी का पानी कम होने की स्थिति में ही अब यह सर्च अभियान चलाया जाना संभव

Sep 17, 2023 - 18:20
 0  50
लापात आभूषण व्यापारी की तलाश में बाधा बन रहा सतलुज नदी का तेज बहाव

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  17-09-2023
आनी में परिवार सहित लापता हुए आभूषण व्यापारी तोताराम को तलाश करने के लिए सर्च अभियान रविवार दोपहर बाद शुरू किया गया , हालांकि सर्च अभियान रविवार लगभग 11:00 बजे कोटगड़ी के समीप शुरू किया जाना था , लेकिन नदी में तेज बहाव के चलते सर्च अभियान शुरू नहीं हो पाया। सतलुज नदी का पानी कम होने की स्थिति में ही अब यह सर्च अभियान चलाया जाना संभव है। गौर हो कि सतलुज नदी में जिस स्थान पर संभावित कोई कार दुर्घटना हुई है वहां पर नदी बहुत गहरी है और नदी के दोनों तरफ से किनारा नहीं होने की स्थिति में एनडीआरएफ तथा गोताखोरों का दल अपना कार्य शुरू नहीं कर पाया है। 
एनडीआरएफ टीम के सदस्यों तथा गोताखोरों का जो दल पहुंचा हुआ है उसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह अभियान सतलुज नदी के तेज बहाव में शुरू किया जाना असंभव है। गोताखोरों की टीम इस बात की प्रतीक्षा कर रही है कि कब सतलुज का पानी कम हो और सर्च अभियान शुरू किया जा सके। एसडीएम कुमारसेन सुरेंद्र मोहन ने पुष्टि करते हुए कहा कि रामपुर से ऊपरी क्षेत्रों में जो भी विद्युत परियोजना के डैम हैं वहां पर जरूरी तालमेल करते हुए पानी कम करने संबंधी प्रयास किया गया है। रविवार को कई क्षेत्रों में वर्ष भी हुई है। 
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों का दल मौके पर मौजूद है जो लगातार पानी कम होने की स्थिति सामने आते ही अपना सर्च अभियान शुरू करेगा। बता दें कि आभूषण व्यापारी सोमवार को कार में सवार होकर परिवार सहित आनी की तरफ निकले थे। लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में अभी तक गाड़ी की नंबर प्लेट मिली थी जबकि लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow