प्रदेश सरकार ने एम्स बिलासपुर को 10 करोड़ रुपये की राशि की जारी,बंद पड़ी बड़ी सर्जरी अब दोबारा होगी शुरू  

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हिमकेयर योजना के मरीजों को राहत मिलने जा रही है। सरकार ने एम्स बिलासपुर को 10 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है, जिससे अस्पताल में बंद पड़ी बड़ी सर्जरी अब दोबारा शुरू हो सकेंगी

Sep 2, 2025 - 09:22
Sep 2, 2025 - 09:38
 0  4
प्रदेश सरकार ने एम्स बिलासपुर को 10 करोड़ रुपये की राशि की जारी,बंद पड़ी बड़ी सर्जरी अब दोबारा होगी शुरू  

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर     02-09-2025

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हिमकेयर योजना के मरीजों को राहत मिलने जा रही है। सरकार ने एम्स बिलासपुर को 10 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है, जिससे अस्पताल में बंद पड़ी बड़ी सर्जरी अब दोबारा शुरू हो सकेंगी। पिछले कई दिन से वेंडरों ने बकाया भुगतान न होने पर उपकरणों और इम्प्लांट्स की सप्लाई रोक दी थी, जिसके चलते खासकर कूल्हे और घुटना बदलने की सर्जरी ठप हो गई थीं।

ऑर्थोपेडिक्स विभाग में हर माह 25 से 30 मरीजों की सर्जरी होती थी, लेकिन पिछले दिनों मरीज केवल जांच करवा कर ऑपरेशन की तारीख के इंतजार में लौट रहे थे। अब वेंडरों ने सप्लाई बहाल कर दी है और एम्स प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही ऑपरेशन फिर से नियमित हो जाएंगे। 

डॉक्टरों के अनुसार हिम केयर और आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को कूल्हे और घुटना रिप्लेसमेंट पर हजारों रुपये में ही राहत मिलती है। वहीं, अपने खर्च पर कराने पर ये लागत डेढ़ लाख रुपये से अधिक होती है। ऐसे में सरकार की ओर से भुगतान होने के बाद मरीजों को अब आर्थिक बोझ से बड़ी राहत मिलेगी।

एम्स परिसर की अमृत फार्मेसी में भी अब स्टॉक की दिक्कत दूर होगी। सरकार से भुगतान मिलने के बाद वेंडरों ने दवाओं की सप्लाई बहाल करनी शुरू कर दी है। एम्स प्रबंधन का कहना है कि फार्मेसी सहित सभी जरूरी उपकरण और दवाइयों की उपलब्धता आने वाले दिनों में सामान्य कर दी जाएगी। बहुत जल्द सभी विभागों की सेवाएं सामान्य हो जाएंगी। मरीजों को अब बिना परेशानी के ऑपरेशन की सुविधा मिल पाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow