करुणामूलक नौकरियों के लिए आय सीमा के प्रावधान संशोधन करने पर विचार करेगी सरकार : सीएम 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि करुणामूलक नौकरियों के लिए आय सीमा के प्रावधान संशोधन करने पर विचार करेगी। उन्होंने यह बात सदन में नगरोटा बगवां के कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह बाली की ओर से शून्यकाल में उठाए गए मामले के जवाब में कही

Sep 2, 2025 - 09:25
 0  4
करुणामूलक नौकरियों के लिए आय सीमा के प्रावधान संशोधन करने पर विचार करेगी सरकार : सीएम 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-09-2025

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि करुणामूलक नौकरियों के लिए आय सीमा के प्रावधान संशोधन करने पर विचार करेगी। उन्होंने यह बात सदन में नगरोटा बगवां के कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह बाली की ओर से शून्यकाल में उठाए गए मामले के जवाब में कही। 

उन्होंने करुणामूलक नौकरियाें के लिए आय सीमा के प्रावधान को प्रतिव्यक्ति आय सीमा के बजाय पूरे परिवार की आय सीमा करने का अनुरोध किया। सीएम ने सदन में कहा कि सरकार ने आय सीमा को 3 लाख रुपये किया है, मगर प्रति व्यक्ति आय सीमा 62,500 रुपये है। वह चाहते हैं कि तीन लाख रुपये की आय सीमा पूरे परिवार के लिए रखी जाए। 

जोगिंद्रनगर के भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने अपने क्षेत्र के एक चालक के लापता होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम से बात की जाए कि वह कहां पर हैं न तो गाड़ी है और न ही चालक कहीं है। 

सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जोगिंद्रनगर का एक टैक्सी चालक जो ओला उबर चंडीगढ़ में चलाता है। 27 अगस्त से लापता है। डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से सहयोग मांगा है। डीजीपी के स्तर पर बात हो रही है। क्या होता है, उससे अवगत करवा दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow