असफलताओं से नहीं मानी हार! आबकारी एवं कराधान अधिकारी बने आनंद कुमार मंग्लम
कई बार सफलता हाथ आई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने 12 बार अलग-अलग परीक्षाएं दी, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। अब परीक्षा पास कर वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। आनंद कुमार मंग्लम ने कहा कि माता-पिता और शिक्षकों के आशीर्वाद के कारण संभव हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 28-06-2025
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले आनंद कुमार मंग्लम हाल ही में आबकारी एवं कराधान अधिकारी के रूप में चयनित हुए हैं। वे बिलासपुर जिले के घुमारवीं तहसील के गांव डाहडोल के निवासी हैं। आनंद कुमार मंग्लम ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमएससी और एमफिल केमिस्ट्री की पढ़ाई पूरी की है। इसके लिए वे सालों से मेहनत करते रहे।
कई बार सफलता हाथ आई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने 12 बार अलग-अलग परीक्षाएं दी, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। अब परीक्षा पास कर वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। आनंद कुमार मंग्लम ने कहा कि माता-पिता और शिक्षकों के आशीर्वाद के कारण संभव हुआ है।
विशेष रूप से केमिस्ट्री विभाग के शिक्षकों के आनंद कुमार मंग्लम की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और गांव का नाम रोशन हुआ है, बल्कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग को भी गर्व महसूस हो रहा है। उनकी इस सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिल रही है। आनंद कुमार मंग्लम ने अन्य युवाओं को भी मेहनत कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने का संदेश दिया है।
What's Your Reaction?

