शिक्षक दिवस पर 38 शिक्षक राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित, राज्यपाल बोले समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम
शिक्षक दिवस पर शिमला के पीटर हॉफ में राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर शिक्षकों को सम्मानित किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-09-2025
शिक्षक दिवस पर शिमला के पीटर हॉफ में राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर शिक्षकों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के कुल्लू दौरे के चलते शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
शिक्षक दिवस पर इस वर्ष कुल 38 शिक्षकों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें 26 स्कूलों के शिक्षक,6 कॉलेज शिक्षक और 6 तकनीकी शिक्षक शामिल हैं। इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक समाज निर्माण मर अहम भूमिका अदा करते हैं। हमारी संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी बढ़कर माना गया है।
शिक्षक समाज निर्माता हैं और हर व्यक्ति के जीवन में उनकी प्रेरणा रहती है।राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को भारतीयता और रचनात्मकता पर आधारित बताते हुए हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था को देश में पांचवें स्थान पर बताया। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान का उल्लेख करते हुए शिक्षकों से विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने का आह्वान किया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधा कृष्णन सर्वपल्ली के जयंती पर हर वर्ष शिक्षक दिवस आयोजित किया जाता है इस बार तकनीकी शिक्षकों को भी राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया है और कॉलेज केडर को भी सम्मान दिया गया है। गुणात्मक शिक्षा के लिए सरकार कई सुधारात्मक काम कर रही है जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। भविष्य में भी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कार्य करेगी।
वहीं इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि शिक्षक देश व समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते हैं। तकनीकी शिक्षकों को पहली बार शिक्षक दिवस पर सम्मान दिया गया है। तकनीकी के दौर में अपने आप को अपडेट रखना शिक्षकों के लिए चुनौती है। हिमाचल सरकार शैक्षणिक सुधार कर रही है जिससे आने वाले समय में हिमाचल कर स्कूल कॉलेज देश के टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाब होंगे।
What's Your Reaction?






