देवताओंं की 84 हजार बीघा भूमि बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा  खटखटाएगी देव संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट

कुल्लू जिले के 292 देवी-देवताओं की 84 हजार बीघा जमीन मुजारों के नाम चली गई है जिससे देवी-देवता भूमिहीन हो गए हैं। यह बात देव संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने ढालपुर में कही। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही देवी-देवताओं की 84 हजार जमीन बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे

Sep 1, 2023 - 19:28
Sep 1, 2023 - 20:00
 0  17
देवताओंं की 84 हजार बीघा भूमि बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा  खटखटाएगी देव संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  01-09-2023
कुल्लू जिले के 292 देवी-देवताओं की 84 हजार बीघा जमीन मुजारों के नाम चली गई है जिससे देवी-देवता भूमिहीन हो गए हैं। यह बात देव संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने ढालपुर में कही। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही देवी-देवताओं की 84 हजार जमीन बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। 
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने वर्ष 2015 को उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस मामले में न्यायालय ने देवी-देवताओं की जमीन का रिकॉर्ड मांग कर कोर्ट में तलब किया था , लेकिन कारदार हाईकोर्ट में बिना रिकॉर्ड पेश किए हाजिर हुए थे। 
इसके बाद भी अगर कारदारोंं ने देवी-देवताओं की जमीन का रिकॉर्ड कोर्ट में पेश नहीं किया तो देव संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट को ही गांव-गांव जाकर चंदा एकत्रित कर रिकार्ड खंगालना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास कारदारोंं के सही आंकड़े नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में दो-तीन बार आरटीआई लगाई थी जिसमें कारदारोंं के अलग-अलग आंकड़े मिले हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow