अटल मेडिकल विश्वविद्यालय में खाली रह गई नर्सिंग की 1096 सीटें , बीएससी नर्सिंग में 522 और एमएससी में 18 सीटें आवंटित

अटल मेडिकल एंड रिसर्च विश्वविद्यालय मंडी की ओर से बीएससी, एमएससी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की खाली बची एक हजार से अधिक सीटों को भरने के लिए मॉप अप राउंड शुरू कर दिया गया। ऐसे में अब अस्थायी सीटों का आवंटन भी कर दिया गया है। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में 34, एमएससी में 18 और बीएससी नर्सिंग के लिए 522 सीटें अलॉट कर दी गई

Sep 2, 2023 - 19:58
Sep 2, 2023 - 20:25
 0  27
अटल मेडिकल विश्वविद्यालय में खाली रह गई नर्सिंग की 1096 सीटें , बीएससी नर्सिंग में 522 और एमएससी में 18 सीटें आवंटित

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  02-09-2023

अटल मेडिकल एंड रिसर्च विश्वविद्यालय मंडी की ओर से बीएससी, एमएससी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की खाली बची एक हजार से अधिक सीटों को भरने के लिए मॉप अप राउंड शुरू कर दिया गया। ऐसे में अब अस्थायी सीटों का आवंटन भी कर दिया गया है। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में 34, एमएससी में 18 और बीएससी नर्सिंग के लिए 522 सीटें अलॉट कर दी गई हैं। 

अधिकतर सीटें प्रबंधन कोटे की हैं। बाकी एचपी कोटे की हैं। पहले तीन राउंड में अधिकतर सीटें एचपी कोटे से भरी गईं, लेकिन अभी भी कोटे की कई सीटें खाली हैं। अटल मेडिकल एंड रिसर्च विवि नेरचौक मंडी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि अस्थायी सीटों का आवंटन हो चुका है। एक दिन बाद फाइनल सीटों का आवंटन भी कर दिया जाएगा। अगर नर्सिंग कॉलेजों में खाली सीटों की बात की जाए तो करीब 1096 सीटें अभी तक खाली हैं। 

इनमें एचपी कोटे की 422 और मैनेजमेंट कोटे की 672 सीटें अभी तक खाली हैं। इसमें कैटेगरी वाइज सीटें भरी जाएंगी। इनमें सामान्य, ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग कोटे के मुताबिक सीटों को अलॉट किया जाएगा। विवि के मुताबिक अगर इस मॉप अप राउंड में भी नर्सिंग की सीटें खाली बच जाती हैं, तो मेडिकल विवि स्ट्रे राउंड करवाएगी। अधिकतर खाली सीटें निजी कॉलेजों में हैं। ऐसे में इन इंडियन नर्सिंग ने यह आदेश जारी किए हैं कि निजी कॉलेजों की खाली सीटों को स्ट्रे राउंड से भरा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow