औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में माल ढुलाई को लेकर उद्योगों व ट्रांसपोर्ट यूनियन में विवाद, दो ड्राइवर घायल

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में माल ढुलाई को लेकर उद्योगों व ट्रांसपोर्ट यूनियन में विवाद हो गया है। ताजा घटनाक्रम में बद्दी के एक इस्पात उद्योग के बाहर स्थानीय टांसपोर्टरों ने जमकर हंगामा

Dec 20, 2024 - 15:00
Dec 20, 2024 - 15:16
 0  10
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में माल ढुलाई को लेकर उद्योगों व ट्रांसपोर्ट यूनियन में विवाद, दो ड्राइवर घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी    20-12-2024

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में माल ढुलाई को लेकर उद्योगों व ट्रांसपोर्ट यूनियन में विवाद हो गया है। ताजा घटनाक्रम में बद्दी के एक इस्पात उद्योग के बाहर स्थानीय टांसपोर्टरों ने जमकर हंगामा किया। हालात ये रहे कि जहां कंपनी और बाहरी राज्यों से माल ढुलाई के लिए आए ट्रकों के शीशे तोड़ दिए गए, वहीं दो प्रवासी ड्राइवर भी इस हमले में घायल हो गए। 

घायलों का बद्दी अस्पताल में उपचार करवाया गया है। पुलिस ने कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। कंपनी प्रबंधन ने इस मामले में ट्रक यूनियन पर आरोप जड़ा है, जिससे विवाद बढ़ गया है । 

बद्दी के मलकूमाजरा स्थित सागर इस्पात कंपनी ने पुलिस शिकायत में कहा है कि गत बुधवार शाम को ट्रक यूनियन के लोगों ने उद्योग के बाहर जमकर हंगामा किया। यूनियन के लोगों ने कंपनी और बाहरी ट्रांसपोर्ट की सात गाडिय़ों में तोडफोड़ कर चालकों के साथ मारपीट की।

सागर इस्पात इंडिया प्राइवेट के संचालक सुरेंद्र वाधवा ने कहा कि गत बुधवार करीब साढ़े चार बजे कंपनी गेट पर 70 से 80 ट्रक यूनियन नालागढ़ के लोग आए और जबरन कंपनी गेट पर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। इन लोगों ने धमकी दी और कहा कि अगर कंपनी और बाहर की गाडिय़ों को माल ढुलाई के लिए इस्तेमाल किया, तो कंपनी को नहीं चलने देंगे। 

कंपनी प्रबंधन ने कहा कि ट्रक यूनियन द्वारा हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की गई है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी है। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow