उत्तरी भारत के सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में इस बार घर बैठे दर्शन क्र सकेंगे लोग 

उत्तरी भारत के सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में इस बार लोग घर बैठे भी नया साल बाबे दे नाल मना सकेंगे। दरअसल इस बार नए साल के उपलक्ष्य पर मंदिर प्रशासन की ओर से बाबा के भक्तों के लिए लाइव दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई

Dec 20, 2024 - 14:45
 0  9
उत्तरी भारत के सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में इस बार घर बैठे दर्शन क्र सकेंगे लोग 

यंगवार्ता न्यूज़ - दियोटसिद्ध     20-12-2024

उत्तरी भारत के सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में इस बार लोग घर बैठे भी नया साल बाबे दे नाल मना सकेंगे। दरअसल इस बार नए साल के उपलक्ष्य पर मंदिर प्रशासन की ओर से बाबा के भक्तों के लिए लाइव दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत मंदिर प्रशासन की ओर से अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक क्यूआर कोड भी दिया जा रहा है। 

इस कोड से देश-दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले बाबा के भक्त जो नववर्ष पर किसी कारणवश मंदिर नहीं आ पाए हैं वे घर बैठे ही बाबा बालक नाथ मंदिर में नववर्ष पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लाइव दर्शन कर पाएंगे। बताते चलें कि नया साल बाबे दे नाल मनाने के लिए हर साल विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी बाबा के भक्त दियोटसिद्ध आते हैं।

हर साल बाबा के भक्तों में इजाफा देखा जा रहा था। वर्ष 2022 की बात करें, तो नववर्ष पर करीब 76 हजार श्रद्धालु यहां आए थे जबकि 2023 में यह आंकड़ा 85 हजार के लगभग हो गया था। इस बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा 90 हजार रहने की उम्मीद जताई जा रही है। 

हालांकि मंदिर में ज्यादा भीड़ रहने की आशंका को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर की रात को हर साल की तरह मंदिर पूरी रात खुला रखने की व्यवस्था कर रखी है। इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से एक लिंक दिया गया है क्यूआर कोड भी जारी किया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow