शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को महीने के आखिरी शनिवार को बैग फ्री डे मनाने के दिए निर्देश

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को महीने के आखिरी शनिवार को बैग फ्री डे मनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि छात्रों को महीने में एक दिन अपनी संस्कृति व खेलकूद गतिविधियां करवाई जा सकें

May 5, 2024 - 12:46
May 5, 2024 - 13:25
 0  31
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को महीने के आखिरी शनिवार को बैग फ्री डे मनाने के दिए निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     05-05-2024

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को महीने के आखिरी शनिवार को बैग फ्री डे मनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि छात्रों को महीने में एक दिन अपनी संस्कृति व खेलकूद गतिविधियां करवाई जा सकें। छात्रों को इस दिन कक्षाओं में पढ़ाया नहीं जाएगा, बल्कि दिन भर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। 

स्कूलों में दिन भर क्या-क्या गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी, इसको लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। उसके मुताबिक ही स्कूलों में दिन भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में छात्रों को भी अपने भारी भरकम बैग से एक दिन निजात मिलेगी।

स्कूलों में सुबह नौ बजे से लेकर 10 बजे तक प्रार्थना सभा और सामूहिक शारीरिक व्यायाम व योग आदि क्रियाएं करवाई जा सकती हैं, जबकि सुबह 10:15 बजे से लेकर 12:20 बजे तक स्कूल में छात्रों की प्रतियोगिताएं करवाई जा सकती है। इसमें भाषण प्रतियोगिता, देश भक्ति गान (एकल-सामूहिक), नारा लेखन, निबंध लेखन, कविता पाठ, सुलेख, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्रोतरी, एकल नाटक, व्यर्थ पदार्थों की उपयोगिता, मेहंदी/रंगोली प्रतियोगिता और कौशल विकास (रेडियो अथवा टार्च संरचना के बारे में बताना)। 

दोपहर एक से डेढ़ बजे तक भाषण (अध्यापक, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, गांव का प्रधान, संसाधन व्यक्ति) जीवन रक्षा कौशल, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जागो ग्राहक जागो, आपदा प्रबंधन, व्यवसाय परामर्श,नशा, एड्स और किसी भी ज्लवंत मुद्दे पर जानकारी देना (सडक़ सुरक्षा, अधिकार एवं कर्तव्य) डेढ़ से अढ़ाई बजे तक खेल प्रतियोगिताओं में एथलेटिक, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, बैडमिंटन, बास्केटबाल, कुश्ती, कोई भी मजेदार खेल या कोई भी स्थानीय खेल प्रतियोगिता छात्रों से करवाई जा सकती है और अढ़ाई से तीन बजे तक छात्रों से स्कूल में सफाई अभियान/सौंदर्यीकरण में कक्षा कक्ष, गमले, क्यारियों की साफ-सफाई करवा सकते हैं। 


वहीं प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर अशोक कुमार का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को बैग फ्री डे मनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि छात्रों को एक दिन पढ़ाई के अलावा दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियां स्कूलों में दिन भर करवाई जा सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow