शिक्षा विभाग में सीमित सीधी भर्ती के माध्यम से एसएमसी शिक्षकों से विभिन्न श्रेणियों के भरे जाएंगे 143 पद
शिक्षा विभाग में सीमित सीधी भर्ती (एलडीआर) के माध्यम से एसएमसी शिक्षकों से विभिन्न श्रेणियों (टीजीटी, शास्त्री, डीएम, एलटी) के 143 पदों को भरा जाएगा। इस संबंध में सरकार की तरफ से स्कूल शिक्षा निदेशालय को आदेश जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-09-2025
शिक्षा विभाग में सीमित सीधी भर्ती (एलडीआर) के माध्यम से एसएमसी शिक्षकों से विभिन्न श्रेणियों (टीजीटी, शास्त्री, डीएम, एलटी) के 143 पदों को भरा जाएगा। इस संबंध में सरकार की तरफ से स्कूल शिक्षा निदेशालय को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सरकार के अनुसार 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध मौजूदा रिक्तियों, अनुमानित रिक्तियों के विरुद्ध संबंधित श्रेणियों में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के प्रावधानों के अनुसार 5 फीसदी एलडीआर कोटे के तहत एसएमसी शिक्षकों से विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों के पद भरे जाएंगे।
एसएमसी शिक्षकों के शेष 1284 (1427-143) पदों को आगामी वर्षों में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 5 फीसदी एलडीआर दर में छूट के साथ भरा जा सकता है और यह छूट भी केवल बैच बाइज कोटा श्रेणी में आने वाली रिक्तियों को ही दी जाएगी। हालांकि, इस वर्ष पांच फीसदी एलडीआर कोटा और बैच वार कोटा के अंतर्गत 1284 रिक्तियां उपलब्ध नहीं हैं।
इसलिए चयनित एसएमसी उम्मीदवारों (कुल 1284 पदों के विरुद्ध) को संबंधित श्रेणियों के भर्ती एवं नियुक्ति नियमों में छूट के साथ, एलडीआर और बैच-वार कोटे में भविष्य में उत्पन्न होने वाली संभावित रिक्तियों में शामिल कर लिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
इन 1427 एसएमसी शिक्षकों की भर्ती कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जॉब ट्रेनी के रूप में की जाएगी। जेबीटी 62 टीजीटी संस्कृत 6
ड्राइंग मास्टर 16,टीजीटी हिंदी 11,टीजीटी कला 24,टीजीटी नाॅन मेडिकल 13,टीजीटी मेडिकल के 11पद भरे जाएंगे।
What's Your Reaction?






