मंडी के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर लौटे जयराम ठाकुर,सुक्खू सरकार पर राजनीति करने का लगाया आरोप

20 दिनों के बाद मंडी के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करके शिमला लौटे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मंडी में बारिश से हुई तबाही के हालात बयां किए. जयराम ठाकुर ने कहा कि 30 साल का विकास शून्य हो गया है और एक रात में 24 जिंदगियां चली गईं

Jul 21, 2025 - 15:32
Jul 21, 2025 - 15:52
 0  11
मंडी के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर लौटे जयराम ठाकुर,सुक्खू सरकार पर राजनीति करने का लगाया आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    21-07-2025

20 दिनों के बाद मंडी के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करके शिमला लौटे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मंडी में बारिश से हुई तबाही के हालात बयां किए. जयराम ठाकुर ने कहा कि 30 साल का विकास शून्य हो गया है और एक रात में 24 जिंदगियां चली गईं. सराज, करसोग और नाचन विधानसभा क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि इस साल बरसात से अब तक 1000 करोड़ का नुकसान अकेले मंडी जिला में हुआ है और 5 हजार घर सराज विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। जयराम ठाकुर ने इस दौरान प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह  को ऐसे समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान कि जयराम ठाकुर का अपना विधानसभा क्षेत्र है और 10 दिन वहां रहना चाहिए, वो वहां 20 दिन रहकर आए. उन्होंने कहा कि अपने लोगों के बीच रहना मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी। वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान को जयराम ठाकुर ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें सोचना चाहिए ऐसे समय में किस तरह का बयान दे रहे हैं। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि सर आज उनका अपना विधानसभा क्षेत्र है लेकिन जब मां किन्नौर में आपदा आई तो वो किन्नौर भी गए. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार में संवेदना नाम की कोई चीज नहीं है. आपदा में सरकार ने विधानसभा क्षेत्र को पटवारी के भरोसे छोड़ दिया गया. इलाके में लोक निर्माण विभाग को 500 करोड़ का नुकसान हुआ लेकिन मुख्यमंत्री केवल एक करोड़ देकर गए. सरकार को लोगों के पुनर्वास पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

वहीं, इस दौरान जयराम ठाकुर ने सरकार पर आपदा के समय में भी राजनीति करने का आरोप लगाया है.  उन्होंने कहा कि सरकार आपदा में भी राजनीति कर रही है और सराज से संस्थान शिफ्ट करने का काम कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज मंत्री ने उनसे पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान बदलने की बात कही। 

जयराम ठाकुर ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि आपदा के समय में सरकार संस्थान शिफ्ट करने का मौका ढूंढ रही है.आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद शिमला पहुंचने ही मुख्यमंत्री ने हॉर्टिकल्चर इंस्टीट्यूट शिफ्ट करने का फ़रमान सुना दिया. पूर्व सरकार ने सुरक्षित स्थान पर हॉर्टिकल्चर कल्चर कॉलेज का शिलान्यास किया था। 

लेकिन, सरकार ने आते ही काम रोक दिया और 10 करोड़ का बजट वापस कर दिया. उन्होंने सरकार के इन फैसलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र को सरकार से 10 गुना ज्यादा सामाजिक संस्थानों ने मदद दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow