राज्यपाल ने जुन्गा में चार दिवसीय शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2024 का किया शुभारंभ  

राजधानी के समीप जुन्गा में चार दिवसीय शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2024 का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने जाइका वानिकी परियोजना से जुड़े स्वयं सहायता समूहों के प्राकृतिक उत्पादों की सराहना की

Oct 18, 2024 - 00:29
Oct 18, 2024 - 00:41
 0  17
राज्यपाल ने जुन्गा में चार दिवसीय शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2024 का किया शुभारंभ  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-10-2024

राजधानी के समीप जुन्गा में चार दिवसीय शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2024 का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने जाइका वानिकी परियोजना से जुड़े स्वयं सहायता समूहों के प्राकृतिक उत्पादों की सराहना की। 

गत बुधवार को, राज्यपाल ने वानिराज्यपाल ने जुन्गा में चार दिवसीय शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2024 का किया शुभारंभ  की परियोजना के स्टॉल का लोकार्पण किया। परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक समीर रस्तोगी और परियोजना निदेशक श्रेष्ठा नंद शर्मा ने उनका स्वागत किया।राज्यपाल ने कहा, “आज हम मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि हमारा स्वास्थ्य ठीक रहे। 

रसायन के प्रयोग से उत्पादन बढ़ता है, लेकिन इसके नुकसान भी हैं। इसलिए प्राकृतिक उत्पादों का अधिक से अधिक उत्पादन आवश्यक है, जिससे लोगों की आजीविका और आर्थिकी मजबूत होगी।” फ्लाइंग फेस्टिवल में किन्नौरी पारंपरिक परिधान, पाइन नीडल प्रोडक्ट्स, लाहौल का छरमा, किन्नौरी राजमाह, खुमानी, सत्तू, किन्नौरी टोपी, कुल्लू की टोपी, शॉल, आचार, शहद, छरमा का जूस, और छरमा की चाय सहित कई उत्पादों की बिक्री की जा रही है।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने वानिकी परियोजना के अंतर्गत विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि कहा कि आज हम लोग मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि हमारा स्वास्थ्य ठीक रहे।

फ्लाइंग फेस्टिवल में प्रोजेक्ट स्टाफ भी मौजूद रहा, जिसमें सेवानिवृत हिमाचल प्रदेश वन सेवा अधिकारी एलआर चौहान, प्रोग्राम मैनेजर विनोद शर्मा, और विभिन्न तकनीकी इकाइयों के समन्वयक शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow