अगले सेब सीजन पर युनिवर्सल ग्रेडिंग कार्टन लेकर आएगी सरकार ,  कुलदीप राठौर के सवाल पर बोले , बागवानी मंत्री

विधान सभा मॉनसून सत्र के छठे दिन ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सदन में नियम 61 के तहत सेब का मुद्दा उठाया और युनिवर्सल कार्टन लागू करने की सरकार से मांग की जिस पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष से सेब को वजन के हिसाब से बेचने का निर्णय लिया जिसका बागवानो को फायदा हुआ है। अगले सेब सीजन से सरकार टेलिस्कोपिक कार्टन को बंद कर युनिवर्सल ग्रेडिंग कार्टन लेकर आएगी

Sep 23, 2023 - 18:44
Sep 23, 2023 - 19:36
 0  18
अगले सेब सीजन पर युनिवर्सल ग्रेडिंग कार्टन लेकर आएगी सरकार ,  कुलदीप राठौर के सवाल पर बोले , बागवानी मंत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  23-09-2023

विधान सभा मॉनसून सत्र के छठे दिन ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सदन में नियम 61 के तहत सेब का मुद्दा उठाया और युनिवर्सल कार्टन लागू करने की सरकार से मांग की जिस पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष से सेब को वजन के हिसाब से बेचने का निर्णय लिया जिसका बागवानो को फायदा हुआ है। अगले सेब सीजन से सरकार टेलिस्कोपिक कार्टन को बंद कर युनिवर्सल ग्रेडिंग कार्टन लेकर आएगी , जिसमें फुल बॉक्स में 24 किलो और हॉफ बॉक्स में 12 किलो की पैकिंग ही आएगी। 
कुलदीप सिंह राठौर ने सदन में कहा कि किलो के हिसाब सेब खरीदने का फैसला सही है , लेकिन यह पूरी तरह लागू नहीं हो पाया क्योंकि अभी टेलीस्कोपिक कार्टन का बाजार में चलन हैं जिससे बागवानों में इसको लेकर भ्रम की स्थिति रही और प्रदेश के बाहर की मंडियों में इस तरह की व्यवस्था नहीं है। जिससे राज्य सरकार को भी नुकसान हुआ है , इसलिए सरकार से यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की मांग की गई। 
कुलदीप राठौर ने कहा खेती फायदे का सौदा नहीं है लागत बढ़ती जा रही है , लाभ कम मिल रहा है, सरकार को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। बागवानी को बचाने की जरूरत है। केंद्र सरकार ने विदेशी सेब के आयात पर ड्यूटी घटाई है इसे 70 प्रतिशत किया जाए। विपक्ष भी इस पर सहयोग करे , इससे बागवानों को नुकसान हो रहा है। 
वहीं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सदन में कहा कि बागवानों की मांग पर वजन के हिसाब से सेब बेचने का फैसला सरकार ने लिया है जिसे पूरी सख्ती से लागू किया गया है। सभी फलों को वजन के हिसाब से बेचा जा रहा है, आज तक सेब बागवानों को इतने अच्छे दाम नहीं मिले, नियमों की उल्लंघना पर अब तक आढ़तियों पर 22 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना किया गया है। अगले साल से यूनिवर्सल ग्रेडिंग कार्टन अनिवार्य किया जाएगा और टेलिस्कोपिक कार्टन को बंद किया जाएगा जिससे एक बॉक्स में 24 किलो की ही पैकिंग आएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow