यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-12-2025
विश्व दिव्यांग दिवस पर सिरमौर जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित। नाहन के आस्था स्पेशल स्कूल में विशेष बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कल्याण विभाग और रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में व्हील चेयर भी डोनेट की गई।
इस दौरान बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची बीएमओ नाहन डॉ. अंजलि गर्ग ने बताया कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। इन दिव्यांग बच्चों को विशेष अपॉर्चुनिटी देने की आवश्यकता है , ताकि यह बच्चे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार की ओर से भी लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आस्था स्पेशल स्कूल के बच्चे न केवल सांस्कृतिक मंचों पर बल्कि पैरालंपिक गेम्स में भी प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।