सिरमौर में तंबाकू मुक्त अभियान का दिखने लगा असर , स्वास्थ्य खंड धगेड़ा में 200 शिक्षण संस्थान और छह गांव हुए तंबाकू मुक्त 

सिरमौर जिला में चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त अभियान का असर देखने को मिल रहा है जिला के अकेले धगेडा ब्लॉक में 200 शिक्षण संस्थान और छह गांव तंबाकू मुक्त हो चुके है इसी कड़ी में नाहन में आज स्वास्थ्य खंड धगेडा द्वारा एक तंबाकू मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। विभाग द्वारा तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 

Dec 3, 2025 - 17:31
Dec 3, 2025 - 17:45
 0  3
सिरमौर में तंबाकू मुक्त अभियान का दिखने लगा असर , स्वास्थ्य खंड धगेड़ा में 200 शिक्षण संस्थान और छह गांव हुए तंबाकू मुक्त 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  03-12-2025
सिरमौर जिला में चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त अभियान का असर देखने को मिल रहा है जिला के अकेले धगेडा ब्लॉक में 200 शिक्षण संस्थान और छह गांव तंबाकू मुक्त हो चुके है इसी कड़ी में नाहन में आज स्वास्थ्य खंड धगेडा द्वारा एक तंबाकू मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। विभाग द्वारा तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 
मीडिया से बात करते हुए  बीएमओ धगेड़ा डॉक्टर मोनिषा अग्रवाल ने बताया कि देशभर में चल रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत स्वास्थ्य खंड धगेडा के तहत अब तक 200 शिक्षण संस्थानों और 6 गांवों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है। इस अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज नाहन में तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई , जिसमें बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं नर्सिंग की छात्राओं के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया। 
रैली के माध्यम से आम लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया और तंबाकू छोड़ने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जहां एक ओर जागरूकता फैलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा, पुलिस और मध्य विभाग भी भूमिका निभा रहे हैं।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow