5वीं सिरमौर क्रिकेट कप 2025 के शुभारंभ में अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ आज नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 9 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई कार्यक्रम में विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे

Feb 23, 2025 - 20:23
 0  16
5वीं सिरमौर क्रिकेट कप 2025 के शुभारंभ में अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ आयोजित की जा रही प्रतियोगिता

3 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 64 टीमें ले रही हिस्सा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     23-02-2025

खेल खेलो नशा छोड़ो थीम के साथ आज नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 9 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई कार्यक्रम में विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सराहना की 3 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 64 टीम में हिस्सा ले रही है। 

नशे के खिलाफ उन्होंने निजी तौर पर भी प्रयास किए हैं और पिछले दो वर्षों से नशा तस्करों को पकड़ने में भी पुलिस ने भी बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाना सभी का दायित्व है। नशे के खिलाफ  ग्रामीण स्तर पर भी गुप्त कमेटिया गठित की गई है जो नशा तस्करों पर दिन-रात नजर बनाए हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि चिट्टा तस्करों के खिलाफ आने वाले विधानसभा सत्र में भी एक प्रस्ताव लाया जा रहा है ताकि चिट्टा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। इस सत्र में भी चिट्टा तस्करों के खिलाफ सख्त कानून बनाने को लेकर प्रस्ताव लाया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बजट सत्र में इस प्रस्ताव को पारित किया जाएगा और महामहिम राज्यपाल के माध्यम से इसे आगे भेजा जाएगा ताकि कानून बन सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow