9 जून से होगी एसपीयू की प्रवेश परीक्षाएं , विश्वविद्यालय ने जारी किए छात्रों के रोल नंबर

सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षाएं 9 से 19 जून तक आयोजित की जाएंगी। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने पात्र वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर सोमवार को विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वैबसाइट https://www.spumandi.ac.in/ admission portal पर जाकर online admission 2024-25 में लॉगिन आईडी पासवर्ड डालकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Jun 3, 2024 - 19:11
 0  18
9 जून से होगी एसपीयू की प्रवेश परीक्षाएं , विश्वविद्यालय ने जारी किए छात्रों के रोल नंबर
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  03-06-2024
सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षाएं 9 से 19 जून तक आयोजित की जाएंगी। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने पात्र वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर सोमवार को विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वैबसाइट https://www.spumandi.ac.in/ admission portal पर जाकर online admission 2024-25 में लॉगिन आईडी पासवर्ड डालकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये एडमिट कार्ड संबंधित परीक्षाओं में बैठने के लिए अनिवार्य हैं। 
इन उम्मीदवारों द्वारा जमा की गई फीस उनके खाते में वापस कर दी जाएगी जिसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर रिफंड डिटेल भरनी होगी। रिफंड डिटेल में अपने खाते का विवरण और पंजीकरण संख्या दर्ज करना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों की कम संख्या होने के कारण एमटीटीएम , पीजीडीसीए और एमए अर्थशास्त्र की प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है। 
जिनके प्रवेश अब क्वालीफाइंग एग्जाम की मेरिट के आधार पर ही होगी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी एमएससी भौतिकी , वनस्पति विज्ञान , प्राणीशास्त्र , रसायन विज्ञान , गणित, एमए अंग्रेजी , हिंदी, राजनीति विज्ञान , इतिहास, एम काॅम , एमसीए , एमबीए , बीबीए , बीसीए और बीएड की प्रवेश परीक्षा करवाने जा रही है। कुल सचिव एसपीयू मंडी ई. सुनील वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो रही हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow