HMPV वायरस से निपटने के लिए हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV की चर्चाओं के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसे गंभीर नहीं मानते हुए सामान्य वायरस बताया है। यह मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है

Jan 8, 2025 - 19:06
 0  24
HMPV वायरस से निपटने के लिए हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

यंगवाता न्यूज़ - शिमला     08-01-2025

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV की चर्चाओं के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसे गंभीर नहीं मानते हुए सामान्य वायरस बताया है। यह मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है।हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी, सीएचसी,जोनल अस्पतालों सहित बड़े अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। 

स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस के आम लक्षण खांसी, बुखार और नाक बंद होना है. यह संक्रमण खांसने, छींकने, छूने या हाथ मिलाने से फैलता है. अगर किसी को भी खांसी या बुखार के लक्षण नजर में आए, तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाने की सलाह दी है। ऐसे व्यक्ति को अपनी जांच करवानी चाहिए और किसी के साथ संपर्क में आने से बचना चाहिए। 

इस दौरान मास्क लगाने के साथ समय-समय पर हाथों को साबुन से धोने, खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढकने और बीमार होने की स्थिति में घर पर आराम करने जैसे उपायों को अपनाकर संक्रमण से बचा जा सकता है। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.कर्नल धनीराम शांडिल धनीराम शांडिल ने कहा कि एचपीएमवी ‘वायरस ऑफ कंसर्न’ नहीं है. इसे एक सामान्य वायरस की तरह ही देखा जाना चाहिए। इससे आसानी से बचाव किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय समेत प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग HPMV पर लगातार नजर बनाए हुए है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह कोरोना जैसा वायरस नहीं है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं। प्रदेश सरकार एचपीएमवी के किसी भी संभावित उछाल से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य में पर्याप्त स्वास्थ्य अधोसंरचना, ऑक्सीजन, सिलेंडर, और बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow