अच्छे व आदर्श नागरिक बनने के लिए अच्छी शिक्षा का होना जरुरी 

उपमंडल भोरंज के तहत पड़ते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में सात दिवसीय एनएसएस कि विशेष शिविर का समापन वीरवार को हुआ। यह शिविर 8 दिसंबर से शुरू हुआ था। शिविर में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल कौशल विकास निगम के स्टेट को-ओडिनेटर अतुल  कड़ोहता  ने शिरकत की

Dec 14, 2023 - 18:30
 0  11
अच्छे व आदर्श नागरिक बनने के लिए अच्छी शिक्षा का होना जरुरी 
 
यंगवार्ता न्यूज़ -  हमीरपुर  14-12-2023
उपमंडल भोरंज के तहत पड़ते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में सात दिवसीय एनएसएस कि विशेष शिविर का समापन वीरवार को हुआ। यह शिविर 8 दिसंबर से शुरू हुआ था। शिविर में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल कौशल विकास निगम के स्टेट को-ओडिनेटर अतुल  कड़ोहता  ने शिरकत की। 
स्कूल प्रधानाचार्य राजकुमारी एनएसएस महिला प्रभारी वंदना चोपड़ा व प्रवक्ता मंजुला भारती सहित स्वयंसेवियों ने मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया। वहीं मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अतुल कड़ोहता ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा गुण है, जिसके द्वारा अच्छे और बुरे का ज्ञान प्राप्त होता है। 
वहीं अच्छे व आदर्श नागरिक बनने के लिए अच्छी शिक्षा की जरूरत  होती है। इस उद्देश्य के लिए लदरौर स्कूल में लंबे समय से अध्यापक वर्ग कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर में स्कूली बच्चों ने समाज सेवा की भावना पैदा करने के लिए सराहनीय कार्य किया है। 
वहीं स्वंयसेवी आयुष शांडिल ने साल दिनों में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। वहीं स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समापन समारोह में एनएसएस प्रभारी अच्युतम वर्मा , प्रवक्ता सुदर्शन जोगिन्द्र सिंह व भाषा अध्यापक अरुण पटियाल ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow