अब कोलडैम जलाशय में भी गोवा व केरल की तर्ज पर वाटर टूरिज्म का जा सकेगा जा सकेगा आनंद
गोबिंदसागर झील के बाद अब कोलडैम जलाशय में भी गोवा व केरल की तर्ज पर वाटर टूरिज्म का आनंद लिया जा सकेगा। शुक्रवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से वर्चुअली बिलासपुर जिला के कोलडैम जलाशय में वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोट्र्स एक्टिविटीज का शुभारंभ करेंगे

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 11-04-2025
गोबिंदसागर झील के बाद अब कोलडैम जलाशय में भी गोवा व केरल की तर्ज पर वाटर टूरिज्म का आनंद लिया जा सकेगा। शुक्रवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से वर्चुअली बिलासपुर जिला के कोलडैम जलाशय में वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोट्र्स एक्टिविटीज का शुभारंभ करेंगे।
बिलासपुर के उपायुक्त कार्यालय में बचत भवन से तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक व अन्य अधिकारीगण वर्चुअली जुडेंग़े। सीएम वाटर टूरिज्म के अलावा उपायुक्त कार्यालय परिसर में 70 लाख लागत से तैयार किए गए 110 किलोवाट क्षमता के रूफटॉप सोलर पावर प्लांट, चार करोड़ 50 लाख से नवनिर्मित शहरी आजीविका केंद्र के भवन का उद्घाटन करेंगे, जबकि जिला में चार राजकीय पाठशालाओं में स्पेस लैब का लोकार्पण भी करेंगे।
इस बाबत जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। खास बात यह है कि गोबिंदसागर झील के बाद अब कोलडैम जलाशय में वाटर टूरिज्म का शुभारंभ हो रहा है। प्रदेश सरकार कांगड़ा के पौंगडैम में भी वाटर टूरिज्म एक्टिविटीज शुरू करने की योजना पर कार्य कर रही है। प्रशासन की योजना के तहत 45 सीटर क्रूज कोलडैम जलाशय में उतारा जाएगा और इसी माह के अंत तक क्रूज जलाशय में उतारने की योजना है।
इसी के साथ साथ आने वाले चार पांच महीनों में दो बैडरूम व किचन से लैस हाऊसबोट भी जलाशय में उतारी जाएगी। इसका लाभ यह होगा कि पर्यटक हरनोड़ा से लेकर तत्तापानी तक 30 किलोमीटर लंबी झील की सैर का नजारा ले सकेंगे।
जलाशय में क्रूज व हाऊसबोट के अलावा शिकारे, स्पीडबोट्स और वाटर स्कूटर इत्यादि दौड़ते हुए नजर आएंगे। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक का कहना है कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे शिमला से वर्चुअली जुड़ेंगे और कोलडैम में वाटर टूरिज्म समेत अन्य परियोजनाओं के उदघाटन करेंगे।
What's Your Reaction?






