अस्पताल में छोड़े शिशु को परिजनों ने नहीं अपनाया तो कानूनी रूप से किया जाएगा मुक्त

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में पिछले माह छोड़े गए एक शिशु को शिमला के टूटी कंडी स्थित बाल-बालिका शिशु गृह में भेज दिया गया

Jan 3, 2024 - 19:20
 0  11
अस्पताल में छोड़े शिशु को परिजनों ने नहीं अपनाया तो कानूनी रूप से किया जाएगा मुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  03-01-2024
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में पिछले माह छोड़े गए एक शिशु को शिमला के टूटी कंडी स्थित बाल-बालिका शिशु गृह में भेज दिया गया है। 
 
जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने बताया कि इस शिशु के माता-पिता अपनी पहचान के दस्तावेज दिखाकर शिशु को टूटीकंडी स्थित बाल-बालिका शिशु गृह से प्राप्त कर सकते हैं। 
 
इसके लिए बाल बालिका शिशु गृह टूटीकंडी के दूरभाष नंबर 0177-2807530 पर या जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-223344 पर संपर्क किया जा सकता है।  
 
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि अगर इस शिशु को लेने के लिए कोई भी परिजन सामने नहीं आता है तो उसे किसी अन्य दंपत्ति को गोद देने के लिए कानूनी रूप से मुक्त करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow